भिलाई निगम के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत रवीश साहू के पिता अजीत राम साहू का निधनBy Bhilaitimescg - November 10, 2022FacebookTwitterWhatsAppTelegram भिलाई। भिलाई नगर निगम के जनसंपर्क विभाग में कार्यरत रवीश साहू के पिता अजीत राम साहू का 72 वर्षीय के उम्र में गुरुवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। वे काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अंतिम संस्कार गृह ग्राम धनोरा में आज 12 बजे किया जायेगा।