BSP के नए ED MM चक्रवर्ती ने किया पदभार ग्रहण: एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुलदस्ते से किया स्वागत; एंसीलरी उद्योगों के लिए कुछ नई सोच लेकर आए हैं – चक्रवर्ती

भिलाई। बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बीएसपी के नए ईडी एमएम ए. के. चक्रवर्ती से सौहार्द मुलाकात की और पदभार ग्रहण करने पर उनका गुलदस्ते से स्वागत किया।

ईडी एमएम चक्रवर्ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों से गर्मजोशी से मिले तथा सभी से परिचय प्राप्त किया। अध्यक्ष दासगुप्ता ने उन्हें एंसीलरी उद्योगों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।

एंसीलरी उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को बताया। उनके पदभार ग्रहण करने पर हर्ष जताते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही एंसीलरी उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं का निराकरण होगा। एंसीलरी उद्योग को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

ईडी 1 जैक्स जेडएमएम चक्रवर्ती ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह पहले दुर्गापुर स्टील प्लांट में थे। वहां से वे दिल्ली कारपोरेट ऑफिस में गए। तत्पश्चात उन्हें भिलाई आने का मौका मिला है। उन्होंने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि एंसीलरी उद्योगों के लिए जो भी बेस्ट और पासिबल होगा वह करेंगे।

एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नई सोच लेकर आए हैं। एंसीलरी उद्योगों के लिए वे कुछ नया करेंगे। जल्द ही बीएसपी मैनेजमेंट और एंसीलरी एसोसिएशन के बीच एक बैठक करेंगे ताकि समस्याओं को समझने और उनके निराकरण में उन्हें आसानी हो।

उनके इस आश्वासन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया तथा अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष यू एस गुप्ता, उपाध्यक्ष शशि भूषण, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह, सचिव सुरेश चावड़ा व अशोक जैन, अवि सहगल, कार्यकारिणी सदस्य वरुण घोष, रितेश रायका, हरीश मुदलियार, गौरव रोजन्दार, अर्नव झाम, योगेश गुप्ता, रवि मिश्रा, डी आर चौधरी, अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ED की बड़ी कार्रवाई: मंत्री के सचिव के नौकर...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाना है। वहीं दूसरी तरफ झारखंड में...

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण का मतदान कल:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान कल 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों में...

ट्रेंडिंग