रिसाली में बनाई गई श्री केसरी समिति: पहली बैठक में कई जरूरी फैसले…समाजहित में बेहतर काम करने का संकल्प, पुरेंद्र साहू बनाए गए अध्यक्ष

रिसाली, भिलाई। श्री केसरी समिति रिसाली भिलाई का प्रथम आम सभा बैठक प्रगति नगर रिसाली ठेठवार सदन मे संपन्न की गई। इस बैठक मे सर्वप्रथम भारत माता के तेल चित्र पर माल्यपर्ण कर शुभारंभ की गई। तत्पश्चात समिति के उद्देश्य, क्रिया कलाप एवं आगामी कार्यकर्मो पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गये।

इस बैठक समिति के संरक्षक गण एवं पदाधिकारियों की घोषणा की गई। संरक्षक गण सर्व किशोर वर्मा, सोनू राम सिंह, नंदू कश्यप, पप्पू चंद्राकर, मुन्ना पाण्डेय एवं सलाखन सिंह बनाए गए।

पदाधिकारियों में अध्यक्ष पुरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष अनुपम साहू, सचिव अमृत देवांगन, सहसचिव मनीष यादव, कोषाध्यक्ष विशाल ठाकुर, संचालक सदस्य शैलेश शर्मा, निरंजन जैन, प्रमोद बरनवाल मनोनीत किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक गण पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम के अंत में सर्व समिति से एंबुलेंस खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया एवं आगामी दिसंबर माह में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय गया।

कार्यक्रम में प्रमुख संचालन अमृत देवांगन एवं आभार प्रदर्शन पुरेन्द्र साहू ने प्रस्तुत किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुन्ना पांडे, पप्पू चन्दाकर, दिनेश बाजपेयी, सोनुराम सिह, नंदू कस्यप, सलाखन सिह, पार्षद मनीष यादव, सुनन्दा चन्द्राकर, विधि यादव, रमा साहू, धर्मेन्द्र भगत, विपिन सिह, ममता शर्मा, शत्रुघन धनकर, आर एस शर्मा, प्रमोद बरनवाल, अनुपम साहू, परमेश्वर महिलांग, विशाल ठाकुर,

आसपुरन चौधरी, अमृत देवागन, जग्गू यादव, संजय, रानी नंदिनी चौधरी, सलिल पांडे, सुधाकर रेड्डी, नागेंद्र पाण्डे, रजनीश श्रीवास्तव, बाबूलाल वासनिक, श्रीकांत, दुर्गेश, विक्की, प्रशानत सोनवाने, मुकेश, ओम प्रकाश सिंह, भागवत रजक, डामन लाल सारवा, सुरेंद्र शर्मा, अनिल मिश्रा, निरंजन जैन, अनिल साहू, शैलेष शर्मा, अजय सहित अन्य जन उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी की अपील: DM ने जिलेवासियों...

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को अवैधानिक, गैर कानूनी अथवा लोक शांति भंग करने वालों की जानकारी कंट्रोल रूम में देने की...

CM साय अपने चचेरे भाई के दशगात्र कार्यक्रम में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को अपने गृह जिले जशपुर के ग्राम बन्दरचुंआ पहुंचे। यहां वे अपने चचेरे भाई एवं जशपुर नगर...

बस्तर संभाग के इन तीन जिलों के तेन्दूपत्ता संग्राहकों...

सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के तेन्दूपत्ता संग्राहकों को किया जाएगा नगद भुगतान इन जिलों में बैंकों की शाखाएं दूर होने की वजह से CM...

100 साल से अधिक पुराना हुआ दुर्ग का हिन्दी...

दुर्ग। दुर्ग में संभागीय आयुक्त कार्यालय का पता अब बदलने वाला है। आपको बता दें, 29, अप्रैल 2014 से दुर्ग संभाग नव गठित होकर...

ट्रेंडिंग