सफाई ठेकेदार PV रमन को 1 लाख का जुर्माना: भिलाई के बाद अब रिसाली निगम में मिला है सफाई का ठेका, यहां भी कामचोरी और लापरवाही जारी

भिलाई। बिना अनुमति अघोषित क्षेत्र को ट्रेचिंग ग्राउंड की शक्ल देने वाले ठेकेदार के खिलाफ आयुक्त आशीष देवांगन ने कार्यवाही की है। मेसर्स पीवी रमन पर शनिवार को 1 लाख का जुर्माना किया किया गया। उक्त राशि देयक भुगतान से वसूली की जाएगी।

आयुक्त सुबह मॉर्निंग विजिट पर निकले थे। नेवई तकनीकि विश्विद्यालय पहुँच मार्ग के निकट खाली जमीन की स्थिति को देख उन्होंने तत्काल ठेकेदार को तलब किया। उसे सवाल जवाब करते न केवल फटकार लगाया बल्कि मौके पर ही 1 लाख जुर्माना स्वरूप निगम के खाते में जमा करने निर्देश दिया।

यह है मामला
दरअसल ठेकेदार को घरों और बाजार क्षेत्र से निकलने वाले कचरे को एस एल आर एम सेंटर तक पहुँचाना है। गीला सूखा कचरा अलग कर खाद बनाना है, लेकिन ठेकेदार अनुबंध नियमो को नजर अंदाज कर कचरा को नेवई खाली जगह में डंप कर रहा था। मेसर्स पीवी रमन ने कचरा डंप करने किसी तरह की निगम से अनुमति भी नही ली है।

नागरिकों ने भी की शिकायत
शनिवार को मौके पर पहुँचे आयुक्त से नागरिकों ने शिकायत भी की। नागरिकों का कहना था कि ठेकेदार ने खाली जगह को ट्रेचिंग ग्राउंड की शक्ल दे रहा है। आयुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया।

ऐसे खुला मामला
दरअसल उक्त स्थान पर कुछ वर्ष पूर्व अवैध उत्खनन हुआ है। इस वजह से गहरे गड्ढे है। इसी का फायदा ठेकेदार उठा रहा था। वह गड्ढे में कचरा डाल रहा था। कचरे में आग लगने से पूरा क्षेत्र धुंए से भर गया था। आयुक्त ने कचरे में लगी आग को बुझाने के लिए ठेकेदार को पानी की व्यवस्था करने भी निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RSS के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन:...

रायपुर। RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे ने कल 93 वर्ष की उम्र में राजधानी रायपुर के वी वाय अस्पताल...

दुर्ग के इस गांव में डायरिया आऊटब्रेक! 3 दिनों...

दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक की सूचना प्राप्त होने पर 15 मई 2024 से नियमित रूप से सक्रिय...

सुबह-सुबह वार्ड निरिक्षण में पहुंचे दुर्ग निगम के आयुक्त...

दुर्ग। दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शुक्रवार सुबह वार्ड निरीक्षण के दौरान नागरिकों के घर जाकर लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग...

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

ट्रेंडिंग