भिलाई। बेमेतरा में तहसील साहू संघ थान खमरिया का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम खाती मे सम्पन्न हुआ। हस्त शिल्प बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू के मुख्य आतिथ्य, कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार साहु की अध्यक्षता एवं प्रदेश साहू संघ के महामंत्री लखन लाल साहू के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।






