भिलाई। भिलाइयंस और दुर्ग के रहवासियों के लिए गुड न्यूज है। दो साल से बंद पड़ी सिटी बस आज से शुरू होने वाली है। भिलाई मेयर नीरज पाल सिटी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 15 दिसंबर को सुबह 11 बजे से इसकी शुरुआत होगी। पहली बस दुर्ग रेलवे स्टेशन और कुम्हारी की तरफ भेजी जाएंगी।

इसके बाद अन्य हिस्सों के लिए बसों को शुरू किया जाएगा। प्रथम चरण में 10 रूट पर बसों को चलाया जाना है। एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसों को शुरू किया जाना है। एक बस कुम्हारी से सीधे रायपुर के लिए रवाना की जाएगी।

निगम के अधिकारियों ने बताया कि…
- कलेक्टोरेट-स्टेशन-धमधा नाका जुनवानी-एसीसी चौक-छावनी होकर पावर हाउस
- रेलवे स्टेशन-जिला अस्पताल-जेल तिराहा सेक्टर 9 अस्पताल- न-नेहरू नगर- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज
- रेलवे स्टेशन-जेल तिराहा मैत्री बाग -नेवई, उतई- पाटन, रेलवे स्टेशन- हुडको-32 बंगला- पावर हाउस
- रेलवे स्टेशन-राजेंद्र पार्क पुलगांव-अंडा-क चांदुर
- रेलवे स्टेशन सुराना कॉलेज-हनोदा-पुरई-उतई रेलवे स्टेशन- बस स्टैंड-पावर हाउस कुम्हारी
- दुर्ग रेलवे स्टेशन-सुपेला-पावर हाउस-एसीसी चौक-जामुल
- भिलाई 3 सिरसा चौक – सोमनी- डुंडेरा उतई तक बसें दिखाकर बसों का परिचालन शुरू चलेंगी।


