बिलासपुर, रायगढ़। न्यायधानी बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी के मर्डर केस में 2 बड़े अपडेट सामने आए है। वारदात में इस्तेमाल की गई कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में रायगढ़ के एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार भी किया है।


पुलिस रायपुर टोल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही, इधर बिलासपुर-कोटा रोड से चालक शूटर्स फरार हो गए। जांच में पता चला है कि कार का नंबर प्लेट बदला गया था। भरनी-परसदा गांव में पोड़ी रोड पर नीले रंग की कार मिली। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।


बताया जा रहा है कि जिस बदमाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है वो अपने शहर में अपने समर्थकों के बीच बाहुबली भैया के नाम से जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस बदमाश को हिरासत में लिया है, उसका नाम अमित यादव (निवासी धांगरडीपा, रायगढ़) बताया जा रहा है।


बदमाश पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। संजू त्रिपाठी की जिस तरह से फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे शहर की कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है।




