बिलासपुर, बिलाईगढ़-सारंगढ़ । छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला बिलाईगढ़-सारंगढ़ से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। यहां तहसीलदार ने दुकान में घुसकर कांग्रेसी नेता लीलाम्बर नायक को जमकर पीटा था। डंडे से उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद तहसीलदार लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला था। जिस पर बिलासपुर संभाग आयुक्त ने बड़ा एक्शन लिया है। संभाग संभाग आयुक्त ने आरोपी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है।

पढ़िए संभाग आयुक्त का आदेश
कलेक्टर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पत्र 15/12/2022 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि सिद्धार्थ अनंत, तहसीलदार, बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा दिनांक 15/12/2022 को लीलाम्बर नायक, संचालक सुरेन्द्र कंप्यूटर्स बरमकेला के साथ मारपीट किये जाने के कारण आम जनता द्वारा आकोशित होकर चक्का जाम करने से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। अनंत का उक्त कृत्य छ० ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-03 के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण दण्डनीय है।

प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार प्रकरण प्रथम दृष्टया गंभीर प्रवृत्ति का होने से सिद्धार्थ अनंत, तहसीलदार, बरमकेला छ० ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 09 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निर्धारित किया जाता है।

सिद्धार्थ अनंत तहसीलदार, बरमकेला जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) को निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

देखिए आदेश की कॉपी


क्यों हुआ था विवाद ?
मिली जानकारी के अनुसार, बरमकेला क्षेत्र में कांग्रेस नेता नीलांबर नायक एक दुकान का संचालन करते हैं। उनसे मिलने के लिए गुरुवार को बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत पहुंचे थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

विवाद के बाद तहसीलदार वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि नेता नीलांबर नायक ने तहसीलदार सिद्धार्थ को फिर बुलवाया। इस बार फिर विवाद हुआ और काफी बढ़ गया। आरोप है कि आक्रोश में आकर तहसीलदार ने नायक की डंडे से पिटाई कर दी।


