छत्तीसगढ़ में करंट का कहर, 4 मौत: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, एक घायल… इधर बिजली के झटके से प्रेग्नेंट महिला की गई जान, गर्ब में पल रहे बच्चे का धड़क रहा था दिल, सर्जरी के बाद…

छत्तीसगढ़ में 5 लोग बिजली के झटके के चपेट में आए, 4 मौत और 1 घायल

गरियाबंद, अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में करंट के कहर से 4 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना गरियाबंद जिले का है जहा 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दूसरा मामला सुरगुजा जिले के अंबिकापुर का है जहा प्रेग्नेंट महिला और उसके गर्ब में पल रहे बच्चे की जान चली गई है।

गरियाबंद जिले के ग्राम जोबा केराबहारा में शनिवार को दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई है। खेलते वक्त तीनों बच्चे टूटे हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। तीनों बच्चों को करंट लग गया, जिसमें से एक बच्चे को तो वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। लेकिन 2 बच्चे 8 साल के दुर्गेश और 6 साल के संस्कार की मौत हो गई। बच्चों को वहां मौजूद लोग जिला अस्पताल लेकर आए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सेवा राम कश्यप और मुकेश कश्यप आपस में सगे भाई हैं। दोनों अपने परिवार के साथ जोबा केराबाहरा में रहते हैं। वहां बोर के लिए हाईटेंशन तार से पंप चलाने के लिए बिजली ली गई थी। लेकिन तार बीच से टूटकर फेंसिंग पर गिर गई थी। इससे पूरे फेंसिंग में करंट आ गया था। इसी बीच तीनों बच्चों ने खेलने के दौरान फेंसिंग किए गए तार को टच किया और करंट लगने से उसी से चिपक गए। लोगों ने बच्चों को तार से चिपके देखा, तो वे वहां दौड़कर आए। इनमें से एक बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन दोनों चचेरे भाईयों दुर्गेश और संस्कार को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

अंबिकापुर में भी दो की मौत

सुरगुजा जिले के अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलढाब में 9 महीने की गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद भी उसके गर्भस्थ शिशु का दिल धड़क रहा था। अस्पताल में डॉक्टरों ने गर्भस्थ शिशु की जान बचाने के लिए ऑपरेशन करने का फैसला किया, लेकिन सर्जरी के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, 28 साल की शिवकुमारी 9 महीने की गर्भवती थी। शुक्रवार को रोज की तरह वो नहाकर निकली और गीले कपड़ों को सुखाने के लिए उन्हें बाड़ी का घेराव किए गए तार पर डालने लगी। वहीं से बिजली का वायर भी गया था। जिस तार पर वो कपड़े डाल रही थी, वो लोहे का था। बिजली का करंट लोहे के तार में भी आ गया, जिससे शिवकुमारी उसकी चपेट में आ गई।

बताया जा रहा है कि, महिला को जैसे ही करंट लगा, वो चिल्लाते हुए नीचे गिरकर बेहोश हो गई। परिवारवाले तुरंत उसे लेकर CHC अस्पताल उदयपुर लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। लेकिन गर्भ चेक करने पर पता चला कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन चल रही है। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन उसने सर्जरी के दौरान शिशु ने भी दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग