भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट लगातार अपने कब्जे हो चुके मकानों को संरक्षण में जुटा है। लगातार कब्जेधारियों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई बीएसपी प्रबंधन की ओर से की जा रही है। बीएसपी के अधिकारियों के साथ शनिवार को धक्कामुक्की हो गई। कब्जेधारी के साथ बहस और वाद-विवाद जमकर हुआ। पूरा मामला सेक्टर-3 इलाके का है। जहां कार्रवाई के दौरान ये घटना सामने आई है। अब थाने में पुलिस कंप्लेन दर्ज करा दी गई है। एफआईआर की मांग की गई है, ताकि इस तरह का कृत्य करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।


बीएसपी ने अपने प्रेस रिलीज में बताया है कि, आवास क्रमाक 007H सड़क क्रमांक-010 सेक्टर-3 में कार्रवाई के दौरान ये विवाद निर्मित हुआ। माननीय सम्पदा अधिकारी के आदेश 62/2022 दिनांक 02/12/2022 संपदा न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 17/12/2022 को (दोपहर 2.00 बजे ) उक्त अवैध कब्जाधारी के विरूध्द कार्यवाही करते हुए कब्जाधारी को बेदखल कर आवास का रिक्त कब्जा प्राप्त किया गया। उक्त बेदखली कार्यवाही पुलिस बल थाना भट्ठी एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी क्षमा यदु की उपस्थिति में की गयी। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार के सामानों की जप्ती नहीं बनायी गयी। कार्यवाही का पंचनामा रिर्पोर्ट तैयार किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही में प्रवर्तन अनुभाग के अधिकारी, कर्मचारियों,महिला कर्मी ,निजी सुरक्षा गार्डस तथा आवास अनुभाग तथा भूमि अनुभाग के अन्य कर्मचारी लगभग 70 की संख्या में कार्यवाही में उपस्थित थे।


कार्यवाही के दौरान कब्जेधारी व परिवार द्वारा बाधा उत्पन्न किया गया, कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने अपशब्दों का प्रयोग किया गया व बी एस पी अधिकारियो कर्मियों के साथ धक्का मुक्की व गाली गलौच व देख लेने की धमकी दी गयी । साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते रहे। बी एस पी के महिला कर्मियों के साथ भी कब्जेधारी व परिवार द्वारा दुर्वेयहार किया गया।

शाम को पुंन कब्जेधारी द्वारा सील को तोड़कर बलात उस आवास में घुस गए।सूचना मिलने पर एस्टेट कोर्ट द्वारा अवैधकब्जेधारी के विरुद्ध भट्टी थाने को FIR करने हेतु निर्देशित किया।रात को ही नगर सेवाये विभाग द्वारा भट्टी थाने में कब्जेधारी के विरुद्ध FIR हेतु लिखित शिकायत की गई है ।पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।


