छत्तीसगढ़ में मिली युवक की डेड बॉडी: हत्या के बाद फेंकी गई लाश या सुसाइड…? घर से लड़ाई कर निकला था, अब लौटेगा शव

एक हफ्ते में ये तीसरा मामला, पहले दो नाबालिग की मिली थी लाश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। रायपुर में एक और लाश मिली है। बीते 7 दिनों में ये इस तरह का तीसरा केस है। इससे पहले दो मामलों में नाबालिग बच्ची और बच्चे की लाशें मिली थीं। ताज़ा मामले में 25 साल के युवक की लाश बरामद की गई है। स्थानीय लोग इस कांड के पीछे हत्या कर शव को फेंके जाने का शक जाहिर कर रहें हैं। पुलिस को PM रिपोर्ट का इंतजार है।

ये मामला WRS क्षेत्र से लगे स्कूल पारा का बताया जा रहा है। मंगलवार को सुबह यहां के नाले में स्थानीय लोगों ने युवक की लाश देखि। आस-पास पता किए जाने पर मृत युवक की पहचान देवेंद्र तांडी के रूप में हुई। छोटे पिकअप ट्रक चलाकर गुजारा किया करता था। दैनिन भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार WRS, खमतराई इलाके के कुछ बदमाशों से इसकी दोस्ती थी। पूर्व में कुछ लड़कों से इसका विवाद भी हो चुका था।

रायपुर के खमतराई थाने की पुलिस अब इस केस की जांच कर रही है। परिजनाें ने पुलिस को बताया है कि 5 दिन पहले घर वालों से देवेंद्र का लड़ाई हुआ था। इसके बाद वो घर से कही चला गया था। इससे पहले भी 3-4 दिनों के लिए देवेंद्र घर छोड़कर जा चुका था। गुस्सा शांत होने पर लौट आता था। जब इस बार देवेंद्र गया तो घरवालों को यही लगा कि लौट आए। घरवालों ने पुलिस को सुचना नहीं दी थी। मगर अब उसकी मौत की न्यूज़ से सब गम में हैं।

इस मामले में पुलिस, युवक ने सुसाइड की या उसकी हत्या की गई, इसपर कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। परिजनों से पूछताछ में सुसाइड करने जैसी बातें या हालात सामने नहीं आए। न ही शव पर कोई चोट या हमले के निशान पुलिस को मिले हैं जिससे हत्या की बात की पुष्टि हो सके।

खमतराई पुलिस का कहना है कि इस मामले में पूछताछ जारी है, जल्द ही मौत के कारणों का पता लग सकता है। हालांकि स्थानीय लोगों को का कहना है कि युवक की हत्या के बाद उसके शव काे नाले में फेंका गया है। देवेंद्र से जिनका पुराना झगड़ा था। पुलिस उनकी भी जानकारी जुटा रही है।

ये खबरें भी पढ़े :-