गृह मंत्रालय से मांग: छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की बढ़ाई जाए सुरक्षा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा लेटर, बोले-सभा में पूर्व मंत्री के आक्रामक तेवर से बौखला गए विरोधी

भिलाई। पूर्व मंत्री और भाजपा के प्रमुख वक्ता अजय चंद्राकर पर हुए कथित पत्थरबाजी से भाजपाइयों में खासा आक्रोश है। नगर निगम भिलाई के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने राज्यपाल के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय को लेटर लिखा है। इस लेटर में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उन्होंने रखी है। रिकेश ने कहा है कि, पूर्व मंत्री व प्रमुख प्रवक्ता भाजपा अजय चंद्राकर, संभाग प्रमुख भूपेंद्र सवन्नी व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम लगातार दुर्ग लोकसभा की विधानसभा सीटों में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं।

इस सम्मेलन में अजय चंद्राकर जी का आक्रामक तेवर देखने को मिल रहा है। विरोधियों के खिलाफ जबरदस्त बयान दे रहे हैं। इससे विरोधियों में बौखलाहट है। सुपेला गदा चौक में हुई पत्थरबाजी भी उसी का परिणाम है। रिकेश ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांग करते हुए कहा कि, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को विशेष सुरक्षा दी जाए। हालांकि, आज अजय चंद्राकर ने अपनी सभा में कहा है कि दुर्ग जिले की पुलिस वीवीआईपी ड्यूटी में मशगूल है।

जनता के लिए पुलिस ड्यूटी ही नहीं कर रही है। जनता की सुरक्षा ही नहीं कर रही है। इसलिए जनता के लिए अलग से पुलिस बल होना चाहिए। रिकेश ने गृहमंत्री से कहा है कि बिना देरी किए विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाए। पूर्व मंत्री चंद्राकर की जान को खतरा बना हुआ है। चूंकि, 2023 में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में अजय चंद्राकर जी लगातार ग्राउंड में उतरकर संगठन को मजबूत करने के लिए जुटे हैं। इसलिए उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वे कुरुद विधानसभा से भाजपा के विधायक भी हैं। पूर्व की छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री का जिम्मा संभाल चुके हैं।