CG – रेल कर्मी ने मंगेतर से किया रेप: 3 साल पहले हुई थी सगाई… कोरोना के कारण टल गई शादी… इस बीच बढ़ गई दोस्ती तो युवक ने किया दुष्कर्म, फिर मन भरने के बाद दूसरी लड़की से तय किया रिश्ता

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगेतर से रेप कर के धोखा देने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक रेल कर्मी है। बताया गया है की युवक और युवती की तीन साल पहले सगाई हुई थी। लेकिन कोरोना की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई थी। इस दौरान दोनों के बीच काफी दोस्ती हो गई थी। जिसके बाद युवक ने युवती का रेप किया। इतना ही नहीं युवती के प्रेग्नेंट होने पर युवक ने गर्भपात भी करा दिया। फिर बाद में युवक ने दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया। उसकी हरकतों से परेशान युवती ने थाने में शिकायत कर दी। मामाला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

टीआई उत्तम साहू ने बताया कि तोरवा क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती हैं। तीन साल पहले तखतपुर क्षेत्र के रहने वाले राकेश यादव के साथ सामाजिक रिति रिवाज से उनकी शादी तय हुई थी। राकेश रेलवे में पोर्टर के पद पर कार्यरत है। परिवार वालों ने ही उनकी सगाई भी कराई थी।

सगाई तय होने के बाद कोरोना के कारण लॉक डाउन शुरू हो गया। इसके चलते उनकी शादी टल गई। दोनों परिवार वालों के बीच कोरोना के बाद शादी करने की सहमति बनी। लेकिन, सगाई तय होने के बाद युवक-युवती आपस में बातचीत करने लगे और मिलना जुलना शुरू हो गया। इस दौरान युवक ने उसके साथ रेप किया।

युवती ने पुलिस ने बताया कि कोरोना काल में उसके पिता का देहांत हो गया, जिसके कारण शादी नहीं हो पाई। फिर उसके होने वाले ससुराल में भी गमी हो गई। इस वजह से शादी टल गई। शादी के लिए हमेशा दोनों पक्ष राजी थे। लेकिन, अचानक उसके मंगेतर राकेश का मन बदल गया और उसने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इसकी जानकारी होने पर उसके परिवार वालों ने बातचीत भी की। लेकिन, वह नहीं माना, जिससे परेशान होकर उसे पुलिस के पास शिकायत करना पड़ा।

इस दौरान युवती का मंगेतर राकेश यादव उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा, जिससे युवती प्रेग्नेंट हो गई। तब राकेश यादव ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहते हुए उसका गर्भपात भी करा दिया। युवती को जब पता चला कि उसने दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया है। तब उसने राकेश से बातचीत भी की। लेकिन, राकेश ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और बोला कि अब वह उससे शादी नहीं करना चाहता। युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी राकेश यादव को अकलतरा से गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग