माइलस्टोन अकादमी में धूम धाम से सेलिब्रेट किया गया लोहड़ी का पर्व…भांगड़ा-गिद्दा कर के सब ने बनाया माहौल… बच्चों ने नन्हे मुन्ने हाथों से बनाई छोटी-छोटी पतंग; पढ़िए और क्या-क्या?

भिलाई। भिलाई के माइलस्टोन अकादमी, कोहका, जुनवानी में धूम धाम से लोहड़ी का पर्व मनाया गया। माइलस्टोन अकादमी में हमेशा ही कुछ न कुछ नया होता ही रहता है। स्कूल में बच्चों के भरपूर ज्ञान और मनोरंजन का ध्यान रखते हुए शुक्रवार को शाम 4 से 6 बजे की मध्य लोहड़ी पर्व मनाया गया।

स्कूल के स्टाफ बताते है कि, माइलस्टोन अकादमी की डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला का जो भी कदम आगे बढ़ता है उसमें बच्चों के लिए नया जोश और उत्सह भरा होता है। ऐसा ही इस लोहड़ी पर्व में देखने को है।

सिलसिलेवार जानिए क्या क्या कार्यक्रम हुए :-

1) पतंग बनाना – सर्वप्रथम बच्चों ने अपने नन्हे मुन्ने हाथ से छोटी-छोटी पतंग बनायी। इस प्रक्रिया में जो बच्चे शामिल थे वो काफी कम उम्र के थे यानि PG-I, PG-II, LKG और UKG रंग बिरंगी पतंगों को बनाकर बच्चों ने अपने हाथों से उनको दीवार में लगाया।

2) विशेष वेशभूषा – लोहड़ी मनाने के लिए बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में आये। सभी बच्चों को पंजाबी पोषाक में देखकर ऐसा लग रहा था मानो कि हम पंजाब में ही घूम रहे हों। 3) पतंग उड़ाना – सभी बच्चों ने विद्यालय में पहुँचकर पहले पतंग उड़ायी बच्चों को ये बताया गया कि लोहड़ी के दिन क्या-क्या करते हैं।

4) बच्चों ने अपनी पसंद के अनुसार और भी कई प्रकार के गेम खेले

5) अग्नि के आस-पास उत्सव- अब बारी आयी जिसका लोहड़ी में विशेष महत्व होता है, यानि अग्नि की पूजा करना और फिर उसमें मूंगफली, पॉपकार्न, तिल, रेवड़ी आदि चढ़ाकर परिक्रमा करना। सभी बच्चों को इसका महत्व समझाया गया। बच्चों को रीना कौर मैडम के द्वारा इस त्यौहार के महत्व समझाया गया।

6) भांगड़ा- फिर पंजाबी नृत्य यानि भांगड़ा , गिद्दा करके बच्चों ने मनोरंजन किया जैसे ही म्यूजिक शुरू हुआ बच्चों को बोलने की जरूरत नहीं पड़ी सभी अपने आप ही भांगड़ा करने लगे । 7) भांगड़ा नृत्य में बच्चों के माता-पिता के लिए भी आयोजन किया गया। कई पेरेन्ट्स पंजाबी वेशभूषा में आये और उन्होंने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। जिन लोगों ने अपना बेस्ट परफमिंस दिया उसके लिए पुरस्कार भी दिया गया।

बच्चों के लिए ये प्रोग्राम बिल्कुल नया था पर मनोरंजन भरपूर था। प्रिंसिपल हेमा गुप्ता की नेतृत्व में बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्रत्येक प्रोग्राम को बहुत ही सहजता से करवाया गया। माइलस्टोन अकादमी की डायरेक्टर और उनकी माइलस्टोन टीम की ने सभी लोगों को लोहड़ी की लख लख बधाइयाँ प्रेषित किए है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बुजुर्ग से...

दुर्ग। जिले में क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कराने और ज्यादा लाभ दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने 59 वर्षीय बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया...

CG- 12वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, पढ़ाई में...

खैरागढ़। 12वीं की छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा...

छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल ने की सुसाइड, घर में...

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के छुरा नगर में एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भारोत्तोलन में गोल्ड...

CG में पति के साथ मिलकर प्रेमिका ने की...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र...