भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा महिला का पति नाईट ड्यूटी पे गया था तभी आरोपी ने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने पने पति को इस घटना की जानकारी सुबह दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। महिला 3 बच्चों की मां है।

जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन ने बताया कि जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड निवासी विवाहिता कल पति के रात्रि पाली में ड्यूटी जाने के कारण अकेली घर पर सो रही थी। अवसर का लाभ उठाते हुए आरोपी शंकरराव (32 वर्ष) के द्वारा महिला के घर में प्रवेश किया। इसके बाद जबरिया महिला के साथ दुष्कर्म किया। आज पीड़िता द्वारा की गई रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा आरोपी शंकरराव के खिलाफ भादवी की धारा 450, 376 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

