भिलाई नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने प्रवीण गोस्वामी ने DRM को सौंपा ज्ञापन; कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज के साथ और कई मांग रखी गई; पढ़िए

भिलाई। भिलाई नगर स्टेशन को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल की तरह विकसित करने के लिए आज एक ज्ञापन कांग्रेस नेता और भिलाई अधिकार मंच के अध्यक्ष प्रवीण गोस्वामी ने डीआरएम रायपुर संजीव कुमार को सौंपा। इस ज्ञापन में भिलाई नगर स्टेशन के विकास के लिए आवश्यक सलाह दी गई तथा मांग की गई कि 20 से 25 लाख जनसंख्या के लाभ के लिए यह आवश्यक है कि भिलाई नगर स्टेशन को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया जाए क्योंकि दुर्ग स्टेशन के विकास की एक सीमा है ,स्थान की कमी है और वह अब भिलाई दुर्ग उतई जामुल तथा कुम्हारी तक के यात्रियों के लिए अपर्याप्त है।

पढ़िए ज्ञापन में और क्या लिखा है :-

इसलिए भिलाई नगर स्टेशन जिसके आसपास दोनों तरफ पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन है तथा नेशनल हाईवे के पास है। इसलिए ऐसे स्थान में यदि रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए योजना बनाएगी तो क्षेत्र के नागरिकों को विशेष रूप से वैशाली नगर और भिलाई नगर के नागरिकों को अत्याधिक लाभ होगा आज डीआरएम रेलवे रायपुर से चर्चा के दौरान प्रवीण गोस्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक सेवाओं के लिए यह आवश्यक है कि नवीनतम सुविधाओं से लैस,भारत का सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन भिलाई नगर को बनाया जाए।

मुंबई हावड़ा लाइन एक व्यस्त रेल्वे मार्ग है। भविष्य में और भी प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी ,भीड़ और ट्रैफिक बढ़ेगा और इन सब के लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता होगी। लोगों के पास गाडियां दिनोदिन बढ़ती जा रहीं हैं इसके लिए पार्किंग की भी जरूरत होगी जो भिलाई नगर स्टेशन में पर्याप्त स्थान होने के कारण संभव होगा । प्रवीण गोस्वामी ने कहा कि दुर्ग स्टेशन से आज 45 ट्रेन शुरू होती हैं या खत्म होती हैं साथ ही दुर्ग से कुल 120 ट्रेन गुजरती हैं जब तक हमारी मांग के अनुसार भिलाई नगर स्टेशन को आधुनिक एवम पूर्ण विकसित किया जाता तब तक तत्काल कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज भिलाई नगर में दिया जाए।

ये बता दें की प्रवीण गोस्वामी पहले भी जन सरोकार से संबंधित मांग करते रहे हैं और कला मंदिर सिविक सेंटर का नाम महात्मा गांधी के नाम पर उनकी मांग पर ही किया गया था ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग