Young man’s eyes gouged out after slitting throat

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर उसे फ़ेंक दिया। हत्या प्रॉपर्टी की पुरानी रंजिश के कहते की गई। आरोपियों ने पहले युवक को बुलाया फिर जमकर शराब पी फिर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले युवक का गला कटा और ऑंखें निकाल दी फिर पहचान छुपाने के लिए पत्थर से सिर कुचल दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है।

पुलिस को सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि मस्तूरी स्थित तहसील कार्यालय के पीछे शराब दुकान के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है। युवक की बेहरमी से हत्या की गई थी और गले में चाकू के निशान थे। उसकी पहचान छिपाने के लिए पत्थर से सिर को कुचल दिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़ों और बैग से उसकी पहचान कराई।

मृतक युवक की पहचान सरकंडा क्षेत्र के मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर (30) पिता नरेश सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि युवक रविवार की सुबह अपने परिजन को काम पर जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद से देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। इससे परेशान परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इधर, सुबह उसकी मौत की खबर आ गई।

युवक की हत्या की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा डॉग स्क्वायड के साथ ही एसीसीयू की टीम को लेकर घटनास्थल पहुंची। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इस दौरान कुछ संदेहियों का पता चला। इसी आधार पर पुलिस ने युवक के साथ अंतिम बार देखे गए दो युवकों को पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि अनीश सिंह करबला निवासी शिबू खान और अरमान नाम के युवक के साथ जमीन का काम करता था, जिसे लेकर उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद से दोनों ने उसकी हत्या की प्लानिंग की थी। रविवार को योजना बनाकर दोनों युवकों ने अनीश को बुलाया था। फिर उसे अपने साथ मस्तूरी लेकर गए, जहां शराब दुकान में उन्होंने शराब खरीदी। इसके बाद तीनों ने मिलकर शराब पी। नशा ज्यादा होने पर युवकों ने उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

