- ये वीडियो भिलाई से है
- फरवरी में तारीख 28 तक की होती है, लेकिन भिलाई निगम के हिसाब से माने तो 30 तारीख तक फरवरी है
- नगर निगम भिलाई आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड के लिए शिविर लगा रहा है
- बकायदा मुनादी कराई जा रही है


- उस मुनादी में 28 तारीख की जगह 30 तारीख कहा जा रहा है
- कहा जा रहा है कि 30 फरवरी से आपके वार्ड में शिविर शुरू होने जा रहा है
- सुबह सांसद विजय बघेल और उनके प्रतिनिधि प्रमोद सिंह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे

- उन्होंने यह वीडियो बनाया और निगम की कार्यशैली, मॉनीटरिंग लेवल पर सवाल उठाया है
- लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर तारीख 28 है या 30
- जबकि, इस साल फरवरी के माह में 28 तारीख तक ही है


