ऐसे दोस्त से अच्छा दुश्मन भला! डॉक्‍टर के क्‍लीन‍िक जाते ही, घर पहुंच जाता था दोस्त, उसकी पत्‍नी के साथ थे अवैध संबंध, फिर…

क्राइम डेस्क। क‍िसी ने सही कहा है दोस्‍त से अच्‍छा दुश्‍मन भला. ये बात उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में चर‍ितार्थ होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है क‍ि अवैध संबंधों के चलते उन्नाव में तैनात डॉक्टर की हत्या उसी के एक दोस्त ने कर दी. हत्यारे दोस्‍त मुदित श्रीवास्तव ने पुल‍िस ह‍िरासत के दौरान मीड‍िया को बताया क‍ि उसके संबंध डॉ गौरव सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह से थे, जिसकी भनक डॉ गौरव को लग गई थी और इस कारण से उसने डॉक्टर की हत्या कर दी.

आपको बता दें कि मंगलवार को डॉक्‍टर गौरव की पत्नी प्रियंका सिंह ने पुलिस में अपने पत‍ि की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था. इस दौरान आरोपी मुद‍ित भी डॉक्‍टर की पत्‍नी प्र‍ियंका स‍िंह के साथ मौजूद था और वह सब कुछ ऐसे द‍िखा रहा था क‍ि जैसे की उसे कुछ पता ही नहीं है. लेक‍िन इलेक्‍ट्रॉन‍िक साक्ष्‍यों से आरोपी मुद‍ित बच नहीं सका और जब पुल‍िस ने उससे पूछताछ की तो उसने सारा अपराध कबूल कर ल‍िया.

डॉक्टर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुल‍िस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. नौबस्ता पुलिस ने जब डॉक्टर की तलाश शुरू की तो उसका कहीं पता नहीं लगा. डॉक्टर के दोस्त मुदित श्रीवास्तव से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो अपने हत्या की बात कबूल की और महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित रूमा इंडस्ट्रियल एरिया में डॉक्टर का रक्तरंजित शव बरामद कर लिया गया. इसके बाद पूरा मामला खुल गया.

डॉ गौरव अपनी ससुराल आवास विकास नौबस्ता आए हुए थे. यहां से वह अपने दोस्त के पास चले गए थे. यहां उनके दोस्‍त मुद‍ित ने पहले उन्‍हें शराब प‍िलाई और उसके बाद उनकी हत्‍या कर दी. मजेदार बात यह है कि डॉ गौरव की पत्नी प्रियंका सिंह ने ही डॉक्टर के घर ना पहुंचने पर पुलिस को घटना की सूचना दी थी.

पुल‍िस ने बताया है क‍ि आरोपी ने खुलासा क‍िया है क‍ि डॉक्‍टर को प‍िछले डेढ़ महीने से पता था क‍ि उसकी पत्‍नी प्र‍ियंका के साथ उसके अवैध संबंध हैं. आरोपी को डर था क‍ि कहीं डॉक्‍टर उसका मर्डर न कर दें इससे पहले उसने ही डॉक्‍टर का मर्डर कर द‍िया. हालांक‍ि पुल‍िस का कहना है क‍ि उसे इस मामले में डॉक्‍टर की पत्‍नी की संल‍िप्‍ता की प्रथम द्ष्टया कोई साक्ष्‍य नहीं म‍िला है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ऑपरेशन सिंदूर से लहूलुहान हुआ पाकिस्तान, भारत ने 50...

नई दिल्ली। पाकिस्तान से जारी जंग के बीच चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार सुबह से ही एयर रेड सायरन बज रहे हैं। भारत ने...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को...

रायपुर। भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11...

India-Pakistan war: भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान की...

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। युद्ध जैसे हालात के बीच भारत ने जम्मू एयरस्ट्रिप पर हुए रॉकेट हमले को विफल...

ट्रेंडिंग