नकबजनी के मामले में दुर्ग पुलिस के हाथ लगा आरोपी; हजारों के मोबाइल और जेवरात बरामद… इस क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम; जानिए कैसे पुलिस ने पकड़ा

  • दो लोगों ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
  • महिला के घर से मोबाइल और जेवरात भी पार
  • स्पेशल टीम बना कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
  • पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नकबजनी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया था। कैम्प-2 निवासी आरोपी लीलाधर उर्फ दीपक निर्मलकर उम्र 18 साल के पास से 2 एंड्रायड मोबाईल, 1 कीपेड मोबाईल, 3 सोने के मंगलसूत्र लॉकेट, 1 सोने का टॉप्स, 1 नग नाक की पुल्ली और 5 जोड़ी चांदी की बिछिया बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 70,000 हजार रूपए बताई जा रही है। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट (ACCU) दुर्ग और थाना छावनी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चोर को दबोचा है।

दो लोगों ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी हरेराम ठाकुर, निवासी शर्मा कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे ने थाना छावनी में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उनके अनुसार दिनांक 5 मार्च 2023 की रात्रि वे अपने घर पर अपना फोन सोने से पहले अपने पास रखकर सो गए थे। सुबह उठने पर उनका कीपेड मोबाईल और उनके बेटे का एंड्रायड मोबाईल एवं पैंट में रखे 2000 नगदी रकम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 95/2023 धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

महिला के घर से मोबाइल और जेवरात भी पार
इसी प्रकार दिनांक 23-24 मार्च 2023 की दरमियानी रात्रि को प्रार्थी रेखा निषाद पति सचिन निषाद निवासी संतोषी पारा चौहान आटा चक्की के पास अपने घर में सो रहे थे। तभी किसी अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं एड्रायड मोबाईल चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 127/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्पेशल टीम बना कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक IPS डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा नकबजनी के मामलें में त्वरित कार्यवाही करते हुए ए.सी.सी.यू और थाना पुरानी भिलाई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। चोरी के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि लीलाधर उर्फ दीपक निर्मलकर अपने पास चोरी किया हुआ विवो कंपनी का मोबाईल रखा है जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है।

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
सूचना की तस्दीक करते हुए लीलाधर निर्मलकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में लीलाधर उर्फ दीपक निर्मलकर से तथ्यनात्मक पूछताछ करने पर छावनी क्षेत्र के दो घरों पृथक-पृथक क्रमषः शर्मा कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे एवं संतोषी पारा चौहान आटा चक्की के पास नकबजनी की घटनाओं को करना स्वीकर किया। उक्त कार्यवाही में थाना छावनी से सउनि अषोक यादव, प्र.आर.मुरली कष्यप, एवं एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से प्र.आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, भावेश पटेल, नितिन सिंह, राकेष अन्ना, डी प्रकाष की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों...

File Photo भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के इस्पात भवन सभागार में आज बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक संयंत्र प्रबंधन...

दुर्ग में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

दुर्ग। आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग में सोमवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल...

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

भारत ने PAK में घुस ध्वस्त किए आतंकी ठिकाने…...

भिलाई। भारत-पाक तनाव और पहलगाम आतंकी हमले के बाद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने साफ कहा कि यह भारत माता की एकता, अखंडता...

ट्रेंडिंग