रायपुर, भिलाई। छत्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लगातार दूसरे दिन ED की टीम ने राज्य के कई शहरों में कई लोगों के ठिकानों में दबिश दी है। जिसमें बड़ा नाम राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर का है। मेयर के भाई अनवर ढेबर के घर में भी ED ने दबिश दी है। इधर एजाज ढेबर के समर्थक उनके घर के सामने पहुंचकर ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के अन्य और भी कई शहरों में भी ED ने दबिश दी है। ईडी की टीम ने आबकारी अधिकारियों के यहां भी रेड मारी है।

DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग में ED की टीम पहुंची है। रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया, भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां कार्रवाई जारी है। शराब के कारोबार से जुड़े कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी ED की जाँच जारी है।

एक लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की टीम ने आबकारी अधिकारियों के यहां दबिश दी है। इनमें विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और एडीओ जनार्दन कौरव के नाम सामने आ रहे हैं। त्रिपाठी के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा गया है। वहीं, त्रिपाठी के बेहद करीबी कौरव के यहां भी टीम ने जांच शुरू की है। शराब कारोबार से जुड़े एक दो और नाम सामने आए हैं। हालांकि उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इसी रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, अनवर ढेबर, शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया, पप्पू बंसल, विनोद बिहारी आदि लोगों के यहां ईडी ने सुबह-सुबह छापेमारी शुरू की है। इनमें ढेबर परिवार के यहां पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ चुका है, जिसके आधार पर ही ED द्वारा आगे जांच की बात कही जाती है।


