रिश्ते के भाई ने कर दिया कांड: भाई ने किया बहन का रेप, फिर किसी को नहीं बताने के लिए धमकाता था… पर तबीयत ख़राब होने के बाद हुआ मामले का खुलासा… अब पीड़ित बेटी को लेकर दर-दर भटक रही मां, लगा रही अबॉर्शन की गुहार

भाई ने किया बहन का रेप, फिर किसी को नहीं बताने के लिए धमकाता था

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक मां अपनी नाबालिग बेटी के अबॉर्शन के लिए दर-दर भटक रही है. वह कई जगहों पर गुहार लगाने के बाद कलेक्टर के पास मिन्नतें करने आई. महिला के भांजे ने ही उसकी बेटी का रेप किया था. कलेक्ट्रेट आने के बाद महिला से आवेदन लेकर उन्हें बाल कल्याण समिति भेजा गया है. अब बाल कल्याण समिति इस मामले को देखेगी. अधिकारियों का कहना है कि लड़की का मेडिकल कराया जाएगा. अगर गर्भ 20 हफ्ते का हो चुका होगा तो अबॉर्शन के लिए हाई कोर्ट में अपील करनी होगी.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता बेटी और उसकी मां जावरा की रहने वाली हैं. करीब 5 महीने पहले रिश्ते के भाई ने नाबालिग लड़की का रेप किया था. रेप के बाद आरोपी नाबालिग को डरा-धमका रहा था. इस वजह से उसने इस हरकत की शिकायत मां से नहीं की. लेकिन, जब बेटी की तबीयत खराब होने लगी और उसके शरीर में परिवर्तन आया तो मां के होश उड़ गए. उसकी बेटी को 5 माह का गर्भ ठहरा था.

इस तरह पता चला गर्भ का
मां उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची तो पता चला कि उसकी बेटी गर्भवती है. इसके बाद बेटी ने मां को पूरी बात बताई. बेटी की आपबीती सुनने के बाद मां उसे लेकर जावरा शहर थाने पहुंची और रिश्तेदार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई. नाबालिग बच्ची का मामला देख पुलिस भी फौरन हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.

मां चाहती है बेटी का गर्भपात
अब पीड़िता की मां चाहती है कि उसकी बच्ची के गर्भपात की अनुमति मिल जाए. महिला ने गर्भपात की अनुमति के लिए पहले जावरा पुलिस थाने में आवेदन दिया था. वहां से महिला को रतलाम कलेक्टर कार्यालय भेज दिया गया. महिला अपनी बेटी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुचीं थी. यहां महिला बाल विकास विभाग अधिकारी ने महिला से मामले की जानकारी ली और उन्हें बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया. अब इस बाल कल्याण समिति आगे की कार्रवाई करेगी.

हाई कोर्ट जा सकता है मामला- सिन्हा
जिलाअधिकारी, महिला एवं बाल विकास रजनीश सिन्हा ने कहा कि बालिका है, लेकिन आधार कार्ड के हिसाब से 18 साल की हो चुकी है. लेकिन, मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब उनका गर्भ 21 सप्ताह का है. वो गर्भपात की परमिशन लेने यहां आई हैं. अभी उनको बाल कल्याण समिति के पास भेज रहे हैं. मेरी बात सिविल सर्जन से भी हुई है. मैंने रिपोर्ट उनको भेज दी है. देखना पड़ेगा कि अबॉर्शन स्थानीय स्तर पर हो सकेगा या हाई कोर्ट से होगा. 20 हफ्ते से ज्यादा का गर्भ होगा तो हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही अबॉर्शन हो सकेगा.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर मर्डर केस का खुलासा: पत्नी, बेटे और सांस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए एक और हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी...

प्रेम प्रसंग में बड़ी बहन बनी हैवान… अक्सर लवर...

Elder sister became a monster in love affair क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया...

CM साय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: 3 आबकारी...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट और कड़े निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और कारोबार पर रोक...

CG – नक्सलियों की कायराना करतूत: ग्रामीण वेशभूषा में...

Cowardly act of Naxalites सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने तारलागुड़ा के उपसरपंच मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से...

ट्रेंडिंग