छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन का प्रयास रंग लाया: दुर्ग संभाग में 2 हजार के करीब सहायक शिक्षकों को मिली पदोन्नति

दुर्ग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा दुर्ग संभाग के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे थे। वह प्रयास सफल हो गया है फलस्वरूप दुर्ग संभाग के 1901 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हो गयी है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग ने भी इस विषय को गंभीरता से लिया जिसके परिणाम स्वरूप दुर्ग संभाग के एजुकेशन और ट्राइबल क्षेत्र के 1901 सहायक शिक्षकों को शिक्षक के पद पर पदोन्नति मिली है ।

31 मार्च को रायपुर संभाग के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के पश्चात दुर्ग संभाग के शिक्षक पदोन्नति को लेकर काफी चिंतित थे । उनकी चिंता और आगामी वरिष्ठता को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक गिरधर मरकाम एवं सहायक संचालक ए.एन.सत्यनारायण स्वामी जी से मुलाकात कर अति शीघ्र दुर्ग संभाग के पात्र सहायक शिक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग रखी थी और संयुक्त संचालक तथा सहायक संचालक ने शिक्षकों के हित में पदोन्नति आदेश 6 अप्रैल को जारी कर दिया । दुर्ग संभाग में सहायक शिक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी होने से शिक्षक संवर्ग में खुशी की लहर है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय ने संयुक्त संचालक कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा संभाग अंतर्गत सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं उनके कार्यालय को धन्यवाद देते हुए कहा है कि अन्य संभागों की अपेक्षा दुर्ग संभाग के सहायक शिक्षकों को समय पर पदोन्नति मिलने से उन पदोन्नत शिक्षकों को भविष्य में व्याख्याता के पद पर पदोन्नति में भी वरिष्ठता का लाभ मिलेगा। संभाग के अधिकारियों से चर्चा के उपरांत ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि अभी केवल पदोन्नति सूची प्रकाशित की गई है। संबंधित सहायक शिक्षकों को पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी और यह काउंसलिंग जिला स्तर पर आयोजित होगी साथ ही जो जिले के बाहर जाने के इच्छुक सहायक शिक्षक हैं उन्हें भी इसके लिए अवसर उपलब्ध होंगे । लेकिन उनके लिए काउंसलिंग, जिला स्तर पर काउंसलिंग होने के पश्चात ही आयोजित होगी । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के दुर्ग जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू , प्रदेश पदाधिकारी सरस्वती गिरिया, जयंत यादव, जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव, सचिव वीरेंद्र वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष किशन देशमुख, सालिकराम ठाकुर, मदन साटकर सहित सभी जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है ।