CG में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर… युवक की मौत, महिला गंभीर… ट्रक अनियंत्रित होकर अंबुजा सीमेंट के पास दीवार में जा घुसा, मौके से ड्राइवर फरार

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर ट्रक ने बाईक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। हालांकि घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पूरी घटना बलौदाबाजार-भाटापारा मुख्य मार्ग में स्थित अम्बुजा सीमेंट फेक्ट्री के पास की है। आपको बता दें, ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि जब ये एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त ट्रक अनियंत्रित होकर अंबुजा सीमेंट के पास दीवार पर जा घुसा। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मंजीत मनहरे(25) अपनी किसी रिश्तेदार के साथ रविवार को कहीं जा रहा था। वो बाइक में महिला रिश्तेदार के साथ घर से निकला था। दोनों अभी रवान गांव अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंचे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है।

बताया गया तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। युवक रोड पर गिरा। उसके सिर से काफी खून बह गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। जबकि महिला भी घायल हुई है। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

उधर ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला है। गाड़ी रोड किनारे चले गई थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने की आत्महत्या : शोषण की...

दुर्ग। एक दर्दनाक घटना ने स्वास्थ्य प्रणाली की क्रूर सच्चाई को उजागर किया है। एक समर्पित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) ने अफसरों की मानसिक...

रिसाली निगम के पार्षद ओमप्रकाश मिरझा नहीं रहे, पुरैना...

रिसाली। नगर निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 39 पुरैना जागृति चौक के पार्षद ओमप्रकाश मिरझा का गुरुवार रात को निधन हो गया। वे काफी...

CG News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड...

CG में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की...

ट्रेंडिंग