ग्राउंड पर MLA अरुण वोरा: ठगड़ा बांध, नहर और तालाबों का किया निरीक्षण… नाले की साफ सफाई भी करवाई; एक माह के बाद भी शहर तक नहीं पहुंच तांदुला का पानी… पानी की मॉनिटरिंग करें प्रशासन: विधायक

दुर्ग। दुर्ग शहर के MLA अरुण वोरा ने आज ठगड़ा बांध, तालपुरी के पास के नहर और बोरसी पोटिया क्षेत्र के कई तालाबों का किया निरीक्षण किया है। ग्रीष्म ऋतु आते ही हैंड पंप सूखने एवं भू जल स्तर गिरने की शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा आज खुद ग्राउंड पर उतर कर हालत का जायजा लिए है। सिंचाई विभाग द्वारा तांदुला जलाशय से एक माह पूर्व पानी छोड़े जाने के बाद भी नहर नाली में कचरे के जमावड़े एवं जर्जर होने के कारण अब तक पर्याप्त जल भराव नहीं हो पाया है।

गर्मी को देखते हुए नगर निगम द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पानी की मांग की गई है जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा पानी दिया भी जा रहा है उसके बाद भी अब तक ठगड़ा बांध से लगे बोरसी पोटिया, कसारीडीह, पद्मनाभपुर क्षेत्र के 12 वार्डों में लोगों को पेयजल एवं निस्तारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विधायक वोरा ने सिंचाई विभाग वे अफसरों से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी लो जिस पर अधिकारियों ने बताया कि खरखरा एवं तांदुला से डिमांड के अनुरूप पानी छोड़ा जा रहा है प्रतिदिन शिवनाथ का जल स्तर एक इंच बढ़ रहा है एवं एनीकट से 3 फ़ीट नीचे तक पानी भर चुका है।

शक्ति नगर दीपक नगर तालाबों में पानी पहुंच चुका है। कई स्थानों पर नहर नाली की सफाई नहीं होने के कारण जल भराव धीमा है। नगर निगम द्वारा बोरसी पोटिया के नालों की सफाई पूर्ण नहीं कि गई है। वोरा ने नगर निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नालों की सफाई कर जल भराव सुनिश्चित करें एवं सीवरेज के पानी मिलने की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए।

जब तक सभी तालाब एवं बांध भरे जाएं तब तक पानी रोका ना जाए एवं सतत मॉनिटरिंग के साथ साफ सफाई करवाई जाए। वोरा ने मौके पर ही बीज निगम के निकट स्थित नाले की साफ सफाई करवाई जिससे जल्द से जल्द ठगड़ा बांध में पानी आ सके एवं 12 वार्ड की जनता को गिरते भू जल स्तर की समस्या से निजात मिल सके। इस दौरान पार्षद ज्ञानदास बंजारे, प्रेमलता साहू, अनूप चंदनिया, एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, प्रवीण चन्द्राकर मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमृत भारत स्टेशन योजना : पीएम मोदी ने किया...

भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन, भिलाई,...

CG Crime: ओडिशा से गांजा लाकर बेचता था आरक्षक,...

मनेंद्रगढ़। गांजा तस्करी मामले में सीएएफ आरक्षक को मनेंद्रगढ़ जिले के खड़गंवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को सुरेश...

दुष्कर्म मामले में सक्ती रियासत के राजा और भाजपा...

सक्ती। सक्ती रियासत के राजा और भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह को अप्राकृत यौन उत्पीड़न के मामले में कोर्ट ने 12 साल सश्रम कैद की...

युक्तियुक्तकरण से न स्कूल बंद होंगे और न ही...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण को लेकर कुछ शैक्षिक संगठनों के प्रश्नों और भ्रांतियां को लेकर शिक्षा विभाग ने ठोस तथ्यों के साथ...

ट्रेंडिंग