बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बिरनपुर गांव में हुए कांड को 5 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन अभी भी जगह जगह विरोध प्रदर्शन चल रहा है। बेमेतरा जिले में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बिरनपुर से 15 किलोमीटिर पहले साजा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है। जिले में शांती बनाए रखने की वजह से धारा 144 लागू है। ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे और काफी दिक्कतों का सामना कर रहे है। इसके साथ ही बिरनपुर गांव में अनजान व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी गई है। पूरे जिले में धरना प्रदर्शन और भीड़ इक्कठा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलता है उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम पंचायत बिरनपुर के सरपंच जेठूराम साहू ने गांव में शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन और अपील की है।

उन्होंने कहा है कि गांव में दो बच्चों के झगड़े के बाद उपजे हालात में दोनो पक्षों के बीच आपस में बैठकर शांति और सुलह की कोशिशें की जा रही हैं, ऐसे में बाहरी लोगों को उनके गांवों में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए। बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें।

