CG – हिरासत में आरोपी की मौत: ठगी के आरोपी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत, पुलिस का कहना – तबीयत हुई थी खराब, इधर मौत पर उठ रहे सवाल

ठगी के आरोपी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत

बिलासपुर। तारबाहर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के आरोपी की पुलिस हिरासत मौत का मामला सामने आया है। तारबाहर पुलिस की टीम 2022 में धोखाधड़ी के मामले में दर्ज अपराध में आरोपी को मंगलवार रात हिरासत में लेकर बिलासपुर आई थी। बुधवार की सुबह 10:30 बजे आरोपी ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर उच्च अधिकारी पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं।

मुंगेली निवासी श्याम मोदीकर के खिलाफ दीपक कुमार बेहरा ने जमीन पंजीयन और वाहन दिलाने के नाम पर पौने चार लाख की ठगी की शिकायत 2022 में की थी। जिस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही थी। इस बीच आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित श्याम रायपुर के तेलीबांधा में परिवार के साथ रह रहा है।

तारबाहर पुलिस ने मंगलवार की रात दबिश देकर आरोपी को रायपुर से हिरासत में लिया और उसे लेकर देर रात तारबाहर थाने पहुंची। बुधवार की सुबह उसे अदालत में पेश किया जाना था। सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी ने तबीयत खराब होने की बात कही। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद सीएसपी सिविल लाइन संदीप पटेल थाना पहुंचे और विधिवत प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के दौरान भी गहमागहमी का माहौल नजर आ रहा है। जिसके चलते जिला अस्पताल के मर्च्युरी की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले में सीएसपी संदीप पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म,...

रायपुर। राजधानी रायपुर में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय रिश्तेदार ने वारदात को अंजाम दिया...

CG Crime : ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश बदमाश,...

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गोली चलने से शहर में हड़कंप मच गया है. दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलरी शॉप में लूट की नीयत...

ट्रेंडिंग