CG – दत्तक ग्रहण अभिकरण में मासूम को जमीन पर पटक-पटककर पीटने का VIDEO वायरल: कलेक्टर प्रियंका ने NGO को सस्पेंड किया… पिटाई करने वाली महिला पर FIR की तैयारी, देखिए ये दिल दहला देने वाला वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मासूम बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने एनजीओ प्रतिज्ञा विकास संस्थान – विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, मैनेजर के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि, महिला और बाल विकास विभाग को इसी संस्था से फडिंग की जाती थी।

दत्तक केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में लगे इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि, किस तरह से एक महिला बच्चों की बेरहमी से पीट रही है। पहले तो महिला ने एक बच्ची को चाटे जड़े, इसके बाद उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरी बच्ची को दोबारा फिर से खड़ा कर जमकर पीटा, बच्ची चीखती है। लेकिन महिला को उस पर तरस नहीं आया। दरअसल, जिस वक्त मैनेजर महिला बच्ची की पिटाई कर रही थी। उस वक्त दत्तक ग्रहण केंद्र में रहने वाली एक और बच्ची वहां पहुंची तो दूसरी बच्ची को भी महिला पीटने लगी। वहीं इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि, किस तरह से बच्ची गिरती है तो उसे उठाकर पलंग पर लेटा कर पीटा जाता है। इसके बाद भी मैनेजर का गुस्सा शांत नहीं होता है तो वह दोनों बच्चियों के साथ गाली-गलौज करने लगती है।

मैनेजर के इस तरह की हरकत से बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं सामाजिक संस्थान पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए है। बताया जा रहा है कि दत्तक केंद्र की प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी के खिलाफ पहले भी शिकायत की गई है। लेकिन जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई, उसे काम से निकाल दिया गया। इसका विरोध करने वाले अब तक 8 कर्मचारियों को एक साल में बाहर निकाल दिया गया है।

अनाथ आश्रम की बच्ची को क्रूरता से पीटने का वीडियो देख गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, बच्ची के साथ हुई घटना देख कर बहुत दुख हुआ, मैं इस मामले में कलेक्टर से बात करूंगा। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, मैं जल्द से जल्द कार्रवाई कराने का आदेश दूंगा। आने वाले समय में ऐसी घटना न हो ये भी सुनिश्चित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पति का दोस्त बना हैवान: 2 साल के बच्चे...

पति का दोस्त बना हैवान क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने पहले...

नगपुरा में पानी समस्या हुई दूर: PHE विभाग ने...

दुर्ग। जिले के ग्राम नगपुरा में लोगों को अब पानी की समस्याएं नहीं होगी। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश के परिपालन में विगत...

दुर्ग जिला अस्पताल में आभा एप का शुभारंभ: अब...

दुर्ग। राज्य नोडल एजेंसी छत्तीसगढ़/ शासकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा संस्थानों में अब मरीजों को ओपीडी पर्ची बनाने के लिए...

भिलाई ब्रेकिंग: पति को रास्ते से हटाना चाहती थी...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी वारदात सामने आई है। यहां अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए 50 हजार रुपए में...

ट्रेंडिंग