भिलाई में स्वच्छता अभियान: विधायक देवेंद्र सहित कई लोगों ने दिन की शुरुआत की स्वच्छता कार्य से… राजीव युवा मितान क्लब भिलाई और पर्यावरण मित्र भिलाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने की तालाब की सफाई

भिलाई। रविवार की सुबह पर्यावरण एवं स्वच्छता जन जागरण के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान के तहत राजीव युवा मितान क्लब भिलाई एवं पर्यावरण मित्र भिलाई के पदाधिकारी व सदस्यों ने जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर के पीछे तालाब की सफाई कर स्वच्छता के प्रति जनचेतना जगाया गया।

भिलाई नगर के विधायक एवं राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश शासकीय सदस्य देवेंद्र यादव ने स्वच्छता जन जागरण के पुनीत सामाजिक कार्य में शामिल हुए। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता का कार्य हम सबको मिलकर करना चाहिए एवं पर्यावरण की रक्षा में युवाओं को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देनी चाहिए। सभी युवा इसे अपनी जिम्मेदारी समझें और अपने आसपास सार्वजनिक स्थलों में अपनी भागीदारी देते हुए कर्तव्य समझते हुए पर्यावरण संरक्षण का कार्य करते रहे।

आज के स्वच्छता कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के भिलाई के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब गठन का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक करना है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव लगातार राजीव युव मितान क्लब युवा क्लब के माध्यम से रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि लगातार आवश्यकतानुसार नगर निगम के माध्यम से भी हर संभव प्रयास रहेगा की साफ सफाई का विशेष कार्यक्रम विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में किया जाए। इस अवसर पर प्रेम साहू देवेश साहू ने सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में सभी की सहभागिता से कार्य में गति आएगी और स्वच्छता अभियान आगे जारी रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, पदाधिकारी एवं पर्यावरण मित्र भिलाई के सदस्य अपनी सहभागिता दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...