रायपुर के स्नेहिल का एशियन गेम्स ईस्पोर्ट्स में पहले भारतीय ITO के रूप में चयन; प्रदेश के साथ देश का नाम किया रोशन

रायपुर। रायपुर, छत्तीसगढ़ के निवासी स्नेहिल अहिरवार (पुत्र अरविंद अहिरवार, अतिरिक्त सीईओ – राज्य लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी, कौशल विकास विभाग) नवा रायपुर, सेक्टर -17 का हांग्जो, चीन में अयोजित 19वें एशियाई खेलों (23-08 अक्टूबर 2023) में ई-स्पोर्ट्स के लिए भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी (आईटीओ) के रूप में चयन किया गया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उन्हें किसी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में पहला और एकमात्र आईटीओ बनाती है, बल्कि हमारे शहर को भी बहुत गौरवान्वित करती है।

ईस्पोर्ट्स, एक तेजी से बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में पहलीवार ओलंपिक एवम एशियाई खेलों में शामिल किया गया है, जो एशियाई खेलों में मुख्य स्थान लेने के लिए तैयार है, इस अवसर के लिए हांग्जो, चीन में अयोजित 19वें एशियाई खेलों मै विशेष रूप से 80,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र बनाया गया है। यह ईस्पोर्ट्स को एक वैध और सम्मानित खेल के रूप में मान्यता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लीग ऑफ लीजेंड्स, डीओटीए 2, ऑनर ऑफ किंग्स और स्ट्रीट फाइटर जैसे ईस्पोर्ट्स शीर्षकों का समावेश शैली की विविध और चुनौतीपूर्ण प्रकृति को उजागर करता है।

इस प्रतिष्ठित भूमिका तक स्नेहिल की यात्रा को समर्पण और सफलता से चिह्नित किया गया है। टीम मैनेजर के रूप में उनकी पूर्व भूमिकाएं और हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के दौरान विभिन्न ईस्पोर्ट्स आयोजनों में उनके कुशल प्रबंधन ने इस उभरते क्षेत्र में उनकी क्षमताओं और नेतृत्व को प्रदर्शित किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रथम एकमात्र आईटीओ के रूप में, वह हमारे देश में ई-स्पोर्ट्स की बढ़ती प्रमुखता का प्रतीक हैं।

उनकी उपलब्धियों में जून 2023 में मकाऊ, चीन में “रोड टू एशियन गेम्स” के दौरान टीम मैनेजर के रूप में भारतीय ई-स्पोर्ट्स टीम का सफल प्रबंधन शामिल है, उन्हें इस संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम के लिए भारत के ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा चुना एवम अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ और एशियाई ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन ने उनके प्रबंध कौशल के लिए उन्हें टीम मैनेजर की भूमिका भी दिलाई, साथ ही जुलाई 2023 में रियाद, सऊदी अरब में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख ई-स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय टीम के टीम मैनेजर, ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चुना गया था।

वह ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक सक्रिय सदस्य भी हैं। यह क्षण न केवल स्नेहिल के लिए व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि रायपुर शहर के लिए भी बड़े गौरव की बात है। उनका चयन हमारे क्षेत्र में मौजूद प्रतिभा और क्षमता को रेखांकित करता है। हम उन्हें आज हांग्जो, चीन में अयोजित 19वे एशियाई खेलों के मुख्य मंच पर ई-स्पोर्ट्स मै भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखते हैं, हमें विश्वास है कि वह इस ऐतिहासिक भूमिका में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे । साथ ही हमारे प्रदेश एवम देश का नाम ई-स्पोर्ट्स में रौशन करेंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

India Pakistan War: अब छोड़ेंगे नहीं…भारत का मिसाइल अटैक,...

India Pakistan War : भारतीय सेना ने जम्मू के पास आतंकी लॉन्च पैड और पाकिस्तानी पोस्ट को शुक्रवार रात तबाह कर दिया है। ये वहीं...

ट्रेंडिंग