बिलासपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंच गए है। बिलासपुर में हेलिपैड से PM मोदी के रोड शो में जनसैलाभ देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों के भीतर ही विधानसभा चुनाव है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टी में हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली है, जिसका समापन आज बिलासपुर में खुद प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंच चुके है। रायपुर एयरपोर्ट में उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। यहां से PM मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। बिलासपुर में PM मोदी सभा को संबोधित करेंगे। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उपस्थित थे।

देखिये PM मोदी को लाइव :-
25 सीटों पर नजर
PM नरेंद्र मोदी तीन महीने में तीसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। बिलासपुर में शनिवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में उनकी जनसभा होगी। विधानसभा चुनाव के लिहाज से संभाग की 25 सीटों पर उनकी सभा को अहम माना जा रहा है। मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया गया है। पांच साल में यह दूसरा मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले साल 2018 में उन्होंने इसी साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा ली थी।

साइंस कॉलेज मैदान को सील
PM के दौरे को लेकर साइंस कॉलेज मैदान को सील कर दिया है। इस मार्ग पर सुबह 10 बजे से छह घंटे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा ने दो परिवर्तन यात्रा निकाली। दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू हुई यह यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा में पहुंची। दोनों यात्रा का समापन एक साथ 30 सितंबर को बिलासपुर में होगा। इस दौरान विशाल जनसभा भी आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।


हेलीपैड से PM मोदी ने किया रोड शो
आपको बनता दें, भाजपा ने परिवर्तन यात्रा को महासंकल्प रैली का नाम दिया है, जिसमें हेलीपैड से PM मोदी रोड शो करते हुए सभास्थल पर पहुंचे। राजधानी रायपुर और रायगढ़ के बाद मोदी की यह तीसरी सभा है। दावा ये भी किया जा रहा है कि इस सभा में एक लाख से अधिक की भीड़ रहेगी, जिसके हिसाब से दो लाख वर्गफीट का डोम बनाया गया है। सभा की तैयारी के लिए संगठन प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और महामंत्री संगठन पवन साय समेत नेताओं ने प्रदेश के पदाधिकारियों को विधानसभावार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

3 अक्टूबर को PM मोदी फिर आऐंगे छत्तीसगढ़!
आपको बता दें, 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। उनका ये दौरा बस्तर संभाग के जगदलपुर जिले में होगा। जहां वे सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें, इससे पहले 9 मई 2015 को बस्तर की अराध्य देवी मां दंतेश्वरी का दर्शन कर उन्हाेंने दंतेवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था। ये शायद पहली बार होगा की 3-4 दिन के अंदर PM दो बार छत्तीसगढ़ आएंगे। बताते चले कि, भाजपा का पूरा फोकस छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जितने में है। इसलिए लगातार भाजपा के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा देखने को मिल रहा है।

क्या भिलाई भी आएंगे PM मोदी?
भिलाई में IIT और सेंट्रल गोवेर्मेंट का ESIC हॉस्पिटल का भी लोकार्पण होना है। ऐसे में लंबे समय से कयास लगाए जा रहे है कि, PM मोदी का भिलाई दौरा भी बन सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी की PM मोदी का भिलाई दौरा कब बनता है। आपको बता दें, की जब IIT भिलाई का शिलन्यास किया गया था तब PM मोदी भिलाई आए थे।


