केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 रायपुर को मिला “PM श्री स्कूल” बनाने की मंजूरी; जानिए क्या कुछ रहेगा खास?

रायपुर। रायपुर के केंद्रीय विद्यालय क्र.2 के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय विद्यालय क्र.2 रायपुर को “PM श्री स्कूल” बनाने की मंजूरी मिली है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई केंद्र प्रायोजित योजना “पीएम श्री स्कूल” को मंजूरी दी है। पीएम श्री एक समान, समावेशी और आनंदमय स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा, जो बच्चों की विविध पृष्ठभूमि, बहुभाषी जरूरतों और विभिन्न शैक्षणिक क्षमताओं का ख्याल रखेगा और साथ ही उन्हें अपनी स्वयं की सीखने की प्रक्रिया में भी भागीदार बनाएगा। अत्यंत गर्व का विषय है कि केंद्रीय विद्यालय क्र.2 रायपुर का चयन भी इस योजना के अंतर्गत हुआ है और अब इसे ‘पीएम श्री’ प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के नाम से जाना जायेगा।

पीएम श्री स्कूल का उद्देश्य

  • पीएम श्री स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें सौर पैनल और एलईडी लाइट, प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण और संचयन, पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित परंपराओं / प्रथाओं का अध्ययन जैसे पर्यावरण के अनुकूल पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
  • प्रत्येक क्लास में प्रत्येक बच्चे के सीखने के परिणामों पर ध्यान दिया जाएगा. सभी स्तरों पर मूल्यांकन वैचारिक समझ और वास्तविक जीवन स्थितियों में ज्ञान के अनुप्रयोग पर आधारित होगा और योग्यता आधारित होगा।
  • प्रत्येक डोमेन के लिए उपलब्ध संसाधनों और उपलब्धता, पर्याप्तता, उपयुक्तता और उपयोग के संदर्भ में उनकी प्रभावशीलता और उनके प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों का आकलन किया जाएगा और अंतराल को व्यवस्थित और नियोजित तरीके से भरा जाएगा।
  • विद्यालय को स्मार्ट क्लास, लैब, डिजिटल लाइब्रेरी और खेल सुविधाओं जैसे आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया जाएगा।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के प्राचार्य सुजीत सक्सेना ने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उनके द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए पीएम श्री स्कूल योजना पूरे देश में लागू किया गया। मैं भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री जी का पूरे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।”

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग