CG में बड़ा हादसा

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर आ रही है। यहां रायपुर-धमतरी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। नेशनल हाईवे में यात्री बस और पिकअप में जबरदस्त टक्कर हो गई है। हादसे में पिकअप सवार 6 लोग घायल हो गए है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रायपुर से धमतरी मार्ग एनएच पर बिरेझर पुलिस चौकी के पास की बताई जा रही है। तेज रफ्तार लग्जरी यात्री बस ने विद्युत विभाग के पिकअप को ठोकर मार दी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रॉयल ट्रेवल्स की बस और विद्युत विभाग की पिकअप दोनों बिरेझर की ओर से आते हुए आगे बढ़ रहे थे।उसी दौरान सामने चल रहे पिकअप डिवाइडर कटिंग के पास दाहिने तरफ मुड़ने लगा।तभी पीछे से आ रही रॉयल ट्रेवल्स की तेज रफ्तार यात्री बस ने ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वहीं पर पलट गई और उसमे बैठे लगभग छह लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बिरेझर चौकी पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए। इधर बस में सवार यात्री अन्य साधन से आगे की ओर रवाना हुए।

