सांसद के घर ED का छापा

डेस्क। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है जिसके विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया है। आप कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प भी हुई।

आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है। वो विपक्ष के लोगों को जानबूझकर निशाना बना रही है। ईडी के छापे पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि उन्हें मोदी-अदाणी के रिश्तों पर सवाल उठाने के कारण निशाना बनाया जा रहा है लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं।

दिल्ली के विवादित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर चार्टशीट में 3 जगह संजय सिंह (Sanjay Singh) का नाम है। इससे पहले संजय सिंह ने 3 मई को दावा किया था कि दिल्ली आबकारी मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में उनका नाम गलती से जोड़ा था और इस मामले में ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर खेद जताया था। हालांकि, बाद में इस पर ईडी ने बयान जारी किया था और इस मामले पर जवाब देते हुए नोटिस वापस लेने के अलावा मीडिया में बयानबाजी ना करने को कहा था। ईडी ने बताया था कि चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम 4 जगह लिखा गया था, जिसमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है, जबकि एक जगह राहुल सिंह की जगह गलती से सजंय सिंह का नाम दिया गया था, जिसे सही कर लिया गया है।

