भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता पाई है। दरहसल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगाया गया है। इसी दौरान चेकिंग प्वाईंट में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। गुरुवार को सूर्या मॉल चौक जुनवानी में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने 11 पेटी शराब और कार जब्त कर लिया।

इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टाटा सफारी काला रंग वाहन क्र. CG 04 KW 9973 में मध्यप्रदेश में निर्मित शराब को अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से परिवहन करते हुए जुनवानी से सुपेला की ओर निकला है। सुचना मिलते ही पुलिस ने संदेही वाहन को दौड़ा कर पकड़ा गया। वाहन के तलाशी दौरान वाहन के पीछे सीट में 11 नग कार्टुन में अंग्रेजी शराब गोवा विस्की भरी हुई प्रत्येक कार्टुन में 50-50 पौवा भरा हुआ कुल 550 नग पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की जिसमें प्रत्येक पौवा में “FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY” होना लेख है।

प्रत्येक पौवा में 180 एम.एल. शराब भरी हुई कुल 99.000 बल्क लीटर किमती 66,000/- रूपये लगभग मिला. उक्त शराब एवं घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा सफारी काला रंग वाहन क्र. CG04 KW 9973 किमती 4,00,000/- रूपये जुमला किमती 4,66,000/- रूपये का जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक नवीन राजपूत, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक जयनारायण यादव, सविंदर सिंह, तुषार छेदया, जी. लक्ष्मीनारायण, आशीष यादव की अहम भूमिका रही।


