राजनांदगांव आएंगे गृहमंत्री अमित शाह: डॉ रमन की नामांकन रैली में होंगे शामिल… UP के CM योगी भी हो सकतें है मौजूद

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में सभी राजनितिक पार्टियों की तैयारियां जोरो पर है। भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत भाजपा 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से करेगी। इस अभियान में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए कवर्धा भी जा सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे फेज के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले मतदान किया जाएगा, रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा। बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं।