इस दिन आएगी Chhattisgarh में Congress कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट: डिप्टी CM TS सिंहदेव ने दिए संकेत… कल है कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक; जानिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जल्द अपने कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी करेगी। आपको बता दें, दिल्ली में 17 अक्टूबर को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक होने वाली है। इसमें शामिल होने जा रहे डिप्टी CM टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस की 60 बची सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कुछ दिनों में हो सकती है। उन्होंने ने कहा, बदलाव प्रकृति का नियम है। अभी 30 सीटों की घोषणा में 8 सीटें बदली हैं। 60 में भी कुछ बदल सकते हैं। पहली सूचि मेंजिन 8 विधायकों का टिकट काटा गया है। उनमें से एक नाम खुज्जी विधायक छन्नी साहू का भी नाम शामिल है जो TS सिंहदेव के खेमे की बताई जाती है।

CEC बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। बैठक के बाद कांग्रेस की दूसरी सूची 18 या 20 अक्टूबर को जारी हो सकती है। संभावना है कि दूसरी सूची में लगभग 35 से 40 नाम होंगे। नए और पुराने चेहरों को मिलकर ये लिस्ट जारी होगी। दिल्ली रवाना होने से पहले सिंहदेव ने कहा कि, मंगलवार को लंच से पहले छत्तीसगढ़ की सीटों पर चर्चा हो जाएगी उन्होंने कहा कि परफॉर्मेंस ही टिकट का आधार होगा। हमारा काम सुझाव देना है। हाईकमान तय करेगा कि नाम घोषित कब करना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसी संभावना जताई जा रही कि कांग्रेस की दूसरी सूची में भी 10 से 12 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं। सर्वे के आधार पर जिन विधायकों की रिपोर्ट कमजोर हैं, उनको पार्टी इस बार टिकट नहीं दे रही है। भूपेश बघेल से लेकर तमाम नेता लगातार ये कहते आए हैं कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही मैदान में उतारेगी। नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।

पहली सूची में जिन विधायकों का टिकट काटा गया है, उनमें पंडरिया से ममता चंद्राकर, खुज्जी से छन्नी साहू, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा, अंतागढ़ से अनूप नाग, डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल शोरी का नाम शामिल हैं। राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे। देवती कर्मा की जगह बेटे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है। फिलहाल, प्रदेश में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। पार्टी अपनी दूसरी सूची में उन 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर सकती हैं, जहां अभी उसके विधायक नहीं हैं। ऐसा ​इसलिए ताकि प्रत्याशी को अपने प्रचार के लिए ज्यादा समय मिल सके।