Chhattisgarh न्यूज़ एंकर सलमा हत्याकांड में BIG अपडेट: हाईवे खोद कर पुलिस ने निकाला था कंकाल… DNA टेस्ट में हुई पुष्टि; बॉयफ्रेंड ने हत्या कर…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित न्यूज़ एंकर सलमा हत्याकांड में बड़ा अपडेट आया है। आपको बता दें, कोरबा में पांच साल पहले 21 अक्टूबर 2018 को लोकल चैनल की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या मामले कर दी गई थी। करीब 5 साल बाद सलमा का कंकाल बरामद हुआ जिसका DNA टेस्ट किया गया। अब जा कर डीएनए रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में ये साफ हो गया है कि पुलिस को मिला कंकाल सलमा का ही है। बता दें, ब्वॉय फ्रेंड ने हत्या कर निर्माणाधीन सड़क के किनारे लाश को दफ्ना दिया था। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि DNA टेस्ट के लिए सलमा की मां का ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसमें इस बात की पुष्टि हो गई किदर्री नेशनल हाईवे से खोदकर जो कंकाल बरामद किया गया था, वो सलमा का ही है।

इस मामले में सैटेलाइट तस्वीर के जरिए पुख्ता इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर कोहड़िया के पास नेशनल हाईवे के किनारे खुदाई की थी। वहां से पुलिस को कंकाल बरामद हुआ था, जिसके बाद उसके फीमर बोन के सैंपल और सलमा सुल्ताना की मां के ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे गए थे। करीब एक माह बाद रिपोर्ट आई है। अगस्त 2023 में सलमा का कंकाल पुलिस ने बरामद किया। इसके कुछ दिन पहले ही पुलिस ने सलमा के बॉयफ्रेंड जो जिम ट्रेनर था उसेक समेत 2 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया था।

गौरतलब है कि कुसमुुंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली सलमा सुल्ताना स्थानीय न्यूज चैनल में एंकरिंग का काम करती थी। घर से अलग रहकर काम करने वाली न्यूज एंकर सलमा साल 2017 से रहस्यमय ढंग से लापता थी। सलमा के घरवालों ने उसके साथ अनहोनि होने की आशंका जताते हुए पुलिस में कम्पलेन दर्ज करायी थी। करीब 5 साल बाद फिर से सलमा के केश फाइल को ओपन किया गया। एसपी यू.उदय किरण ने इस मामले में विशेष टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी सलमा की हत्या की जानकारी पुलिस के पास आयी। पुलिस ने जब इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझानी शुरू की, तो पता चला कि सलमा का जिम ट्रेनर मधुर साहू के साथ संबंध थे।

दोनों ने बैंक से लोन भी ले रखा था। पुलिस की जांच में ये साफ हो गया कि मधुर साहू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर सलमा की हत्या कर लाश को भवानी मंदिर के आसपास कही दफना दिया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करती उससे पहले वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। एसपी यू.उदय किरण के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू किया। पिछले दिनों ही पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी मधुर साहू और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने किया था। लिहाजा पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में शव उत्खनन परमिशन के लिए आवेदन किया गया।

कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार से घटनास्थल की खुदाई शुरू की गयी। 5 साल पहले आरोपियों ने जिस स्थान पर न्यूज एंकर सलमा की लाश दफनायी थी, वहां मौजूदा वक्त में फोरलेन सड़क बन गया है। लिहाजा पुलिस ने चिन्हांकित सड़क की घेराबंदी कर वहां सोमवार से खुदाई शुरू किया गया। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किये जा रहे खुदाई के दूसरे दिन आज शाम 6 बजकर 05 मिनट पर पुलिस को मौके से एक नरकंकाल मिला है। मौके से पुलिस ने कंकाल के पास से ही कपड़ा, चप्पल और एक नायलाॅन की रस्सी बरामद कर जब्त किया है।

दर्री सीएसपी राॅबिनसन गुड़िया ने बताया कि फोरलेन सड़क के एक हिस्से में खुदाई के बाद एक नरकंकाल और कुछ साक्ष्य बरामद किये गये है। सबसे पहले बरामद सामानों की पहचान मृतिका के परिजनों से करायी जायेगी। नरकंकाल लापता एंकर सलमा का ही है, इसकी जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराया जायेगा। फिलहाल सलमा मर्डर मिस्ट्री की तफ्तीश कर रही पुलिस के हाथ अहम सुराग लग गये है। डीएनए रिपोर्ट मैच हो जाता है, तो इस वारदात का मुख्य आरोपी सलमा का बाॅयफ्रेंड जिम ट्रेनर मधुर साहू और उसके साथियों को सजा होना लगभग तय माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग