दुर्ग SSP गर्ग ने धमधा और नंदनी थाना में किया सरप्राइज इंस्पेक्शन: ग्रामीणों से कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली… संवेदनशील वोटिंग बुथ का स्पॉट भी किए चेक

दुर्ग। दुर्ग SSP राम गोपाल गर्ग (IPS) ने सोमवार को नंदिनी और धमधा थाने का औचक निरीक्षण किया। SSP ने थाना के उपस्थित बल से रूबरू होकर उनके कार्यों की समीक्षा की। विधानसभा चुनाव के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देकर जवानों को सतर्कता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने के संबंध में SSP ने हिदायत दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा संवेदनशील बुथ का स्पॉट चेक कर, ग्रामीणों से कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर जानकारी भी ली गई।

औचक निरीक्षण में SSP ने थाना की विस्तृत जानकारी लेकर, थानो के कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं थाना में अपराध रजिस्टर की जानकारी लेकर, दर्ज मामले , पेंडिंग मामले में कार्रवाई एवं गुंडा, बदमाशो पर कार्यवाही के संबंध में जानकारी लेकर अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण में थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात आदि का निरीक्षण कर उपस्थित बल से वार्तालाप कर विधानसभा चुनाव में अच्छे से कार्य करने के लिए प्रेरित कर, अन्य समस्याएं होने के बारे में चर्चा कर, हाल-चाल जाना।

सोमवार को दोनों थानों के निरीक्षण उपरांत क्षेत्र के संवेदनशील बूथ का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक आईपीएस नारायणन टी के साथ किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा संवेदनशील बुथ का स्पॉट चेक कर, ग्रामीणों से कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली और शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण में बूथ में मतदाताओं के संबंध में जानकारी लेकर, बल की तैनाती हेतु चर्चा की गई। क्षेत्र के निम्न बूथ का स्पॉट चेक किया गया जिसमे – मोहरेंगा, पेंड्रीतराई, खजरी, पगबंधी, माटरा, गोटा आदि बूथ पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपरोक्त निरीक्षण में एसडीओपी धमधा संजय पुंढीर, परि. उप पुलिस अधीक्षक आकांक्षा पांडे, थाना प्रभारी नंदिनी राजेश साहू, थाना प्रभारी धमधा अंबर सिंह भारद्वाज सहित थाना का स्टाफ उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग