भिलाई। माइलस्टोन जूनियर भिलाई के नन्हें-मुन्ने बच्चे आज यानि शुक्रवार को हुडको के गुरुद्वारा पहुंचे। डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को गुरुद्वारा भ्रमण कराया गया जो कि माइलस्टोन की प्रिंसिपल हेमा गुप्ता की देख-रेख में सफल हुआ। अभी गुरुनानक जयंती आने वाली है, बच्चों को इस बारे में विशेष जानकारी दी गयी।

माइलस्टोन प्रबंधन ने जनकारी देते हुए बताया कि, बच्चों को सिर पर रुमाल बाँध कर जैसे सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा जाते हैं, उसी प्रकार से उनको वहाँ ले जाया गया वहाँ पर बच्चों ने गुरुनानक जी के दरबार में मत्था टेका। बच्चों ने हाथ जोड़कर और बंद करके भी प्रार्थना की। बच्चों की इस क्रिया प्रतिक्रिया को देखकर सभी बहुत ही अचमित लग रहे थे क्योंकि माइलस्टोन में प्रत्येक धर्म और उसका अनुसरण कैसे करना चाहिए पढाई के साथ-साथ सभी बातों पर विशेष जागरुक किया जाता है जो कि बच्चों के उस जगह जाये पर उनका व्यवहार ही सबको अवगत करा देता है। बच्चों ने नारे लगाये और अरदास की।


“जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” बच्चों के मुख से बहुत अच्छा लग रहा था। बच्चे बोल रहे थे “वाहे गुरु का खालसा वाहे गुरु की फतेह” बच्चों ने थोड़ा सा कीर्तन भी किया। PG-1, PG-2, LKG, UKG के छोटे-बड़े बच्चे सभी लोगों ने बच्चों के मुख के मधुर शब्द बहुत ध्यान से सुने। माइलस्टोन हर बार कुछ नया और नया भी नये तरीके से करता है। “सभी अभिभावक को और सभी अन्य लोगों को माइलस्टोन परिवार ने गुरुनानक जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है।


