दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण में भाजपा के ललित चंद्राकर के जीत की बाद कार्यकर्ताओं और आम जनों का उनसे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को अंजोरा मंडल तिरगा के कार्यकर्ता नवनिर्वाचित विधायक ललित चंद्राकर से मिलने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट करते हुए उन्हें बधाई दिया। इस मौके पर मुकेश बेलचंदन, फिरोज बेलचंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, टीकू देशमुख, विनय ठाकुर, देवसिंह ठाकुर, युवराज देशमुख, मोहन देशमुख, अंकलू देशमुख, पोषण देशमुख, श्रीराम देशमुख, शंभू देशमुख समेत अन्य लोग मौजूद थे।


