CG में विधायकों ने किया शपथ ग्रहण: डिप्टी CM अरुण साव ने ली छत्तीसगढ़ी में शपथ, बोले – मैं अरुण साव विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होए हावव…

रायपुर। भाजपा सरकार बनने के पश्चात आज छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र हुआ। आज सभी निर्वाचित विधानसभा सदस्यों ने शपथ लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ शासन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विधानसभा सदस्य होने की शपथ ली।

छत्तीसगढ़िया लाल पटका सिर में बांध कर व गले में लटका कर अरुण साव ने शपथ लेते हुए कहा ‘मैं अरुण साव विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होए हावव

ईश्वर के सपथ लेवत हव कि विधि ले स्थापित भारत के संविधान मा सही श्रध्दा अऊ निष्ठा रखिहव।’

विधानसभा में शपथ लेते हुए अरुण साव ने प्रदेश की जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने राज्य की बागडोर सही हाथों में सौंपा है। बीते पांच वर्षों में दिखावे के छत्तीसगढ़ियावाद फैला कर छत्तीसगढ़ को लूटने का जो काम कांग्रेस ने किया है।

साव ने आज शपथ के माध्यम से यह बताने का भी प्रयास किया है कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता,संस्कृति के संवर्धन के साथ छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास पहली प्राथमिकता होगी।