LPG गैस सिलेंडर की E-KYC कराने की तारीख बढ़ी: अंतिम गाइडलाइन में 31 दिसंबर तक था मौका… उज्जवला के लिए गांवों में लगेगा शिविर

राजनांदगांव। गैस उपभोक्ताओं के साथ एजेंसियों को भी बड़ी राहत मिलने वाली खबर सामने आई है। एलपीजी कनेक्शन की ई- केवाईसी की तारीख बढ़ा दी गई है। एजेंसियों में लग रही लंबी कतार भी कम होगी। अंतिम गाइडलाइन के हिसाब से 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।

जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब सामान्य गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ता 31 मार्च तक अपना ई- केवाईसी करा सकेंगे। वहीं उज्जवला कनेक्शन के हितग्राहियों के लिए ई-केवाईसी करने गांव-गांव में शिविर भी लगेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी उज्जवला कनेक्शन के उपभोक्ताओं की ई- केवाईसी होगी, वहीं उनके आवेदन भी लिए जाएंगे। ई- केवाईसी की तारीख बढ़ने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। इन दिनों लगभग सभी एजेंसियों में ई- केवाईसी की लिए कतार लग रही है। लोग अपना काम छोड़कर सुबह से एजेंसियों के बाहर जम रहे हैं। जिन्हें ई-केवायसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। 31 दिसंबर की अंतिम गाइडलाइन के चलते हड़बड़ी में लोग पहुंच रहे थे, लेकिन अब तारीख बढ़ने के बाद आसानी से ई- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। ई-केवाईसी के लिए जितनी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। उतना ही परेशान कंपनी का सर्वर भी कर रहा है। सर्वर बार-बार डाउन होने की समस्या सामने आ रही है। इसके चलते एक-एक उपभोक्ता के ई- केवाईसी में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा है। ऐसी सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण इलाकों में बनी हुई है। जहां लंबी कतार और सर्वर डाउन होने की वजह से रोजाना विवाद की स्थिति बन रही है। 31 दिसंबर में महज 10 दिन का समय ही है। जिसकी वजह से भीड़ और बढ़ती जा रही थी। लेकिन इससे राहत की उम्मीद है। अब गाइडलाइन बढ़ने के बाद गांव-गांव में शिविर लगाने की तैयारी गई है। पंचायत से संपर्क कर एजेंसियां गांवों में शिविर लगाएंगी। जहां दोनों ही तरह के कनेक्शनों का ई- केवाईसी किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग