ABVP दुर्ग ने CSVTU में एग्जाम फीस बढ़ोतरी समेत कई विषयों को लेकर सौंपा ज्ञापन… संयोजक पलाश घोष ने कहा- विवि फीस कम करें, नहीं तो हम करेंगे आंदोलन

दुर्ग-भिलाई। ABVP दुर्ग ने आज छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी (CSVTU) भिलाई में एग्जाम फीस बढ़ोतरी समेत कई विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही ABVP ने कहा कि, अगर परीक्षा शुल्क कम नही किया गया तो ABVP उग्र आंदोलन करेगी। दुर्ग विभाग संयोजक पलाश घोष ने बताया कि, विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क जो 800 रुपए थी उसमें वृद्धि करते हुए परीक्षा शुल्क को 1376 रुपए किया गया है, यह बिल्कुल छात्रों के हित में नहीं है। विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी मध्यम वर्गीय परिवार से आते है ऐसे में परीक्षा फीस में 500 रुपए की बढ़ोतरी किसी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।

पलाश ने आगे कहा कि, इसके अलावा छात्रों को परीक्षा शुल्क भरने में भी अनेकोनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परीक्षा शुल्क भरने के लिए बहुत ही कम समय सीमा निर्धारित की गई है और इसके बाद लेट फीस के नाम से वसूली अलग की जाती है। वही बहुत से होनहार विद्यार्थियों के एक ही विषय में 0 अंक आए है और बाकी सभी विषयों में उन्होंने 90% तक आए है, ऐसा पहली बार नही है, इस हेतु विवि प्रशासन को जल्द से जल्द इन सभी विषयों में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए।

पलाश ने कहा कि, परीक्षा शुल्क जो बढ़ाया गया है उसे कम किया जाना चाहिए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रवीण यादव, आदित्य त्रिपाठी, मिहिर जयसवाल, सचिन, वैभव सिंह, अंकित यादव एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...