सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना करतूत को अंजाम दिया है। पुलिस मुखबिर और ग्रामीणों से पैसे लूटने के आरोप में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए लाश को बीच सड़क पर फेंक दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है। वहीं इस हत्या के बाद से क्षेत्र में खौफ व्याप्त है। नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम पोडियम जोगा है, जो कि नक्सल प्रभावित गांव पालामडगु का रहने वाला था। नक्सलियों ने इसे गांव से अगवा किया था। इसे इलाके के जंगल में लेकर गए। जहां पहले पिटाई की, फिर पुलिस का मुखबिर बताकर गला रेत दिया।

वहीं नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने दिनदहाड़े नल जल योजना के ठेकेदार की हत्या कर दी है। ठेकेदार का ओरछा इलाके में सी मार्ट के आगे जनपद पंचायत के पास काम चल रहा था। बुधवार को नक्सली पहुंचे और ठेकेदार को गोली मार दी। अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।

