CG – युवती से गैंगरेप: पैदल घर लौट रही थी युवती… दो युवकों ने बीच रास्ता रोकर ले गए खंडहर, किया गैंगरेप… सामूहिक दुष्कर्म का बनाया वीडियो, आरोपी बोले – किसी से शिकायत की तो वायरल कर देंगे वीडियो

युवती से गैंगरेप

बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती को खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। इसका युवकों ने वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को चुप रहने कहा गया। पीड़िता ने घटना की जानकारी स्वजन को देकर सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहती है। शुक्रवार की रात अपने दोस्त से मिलने कुदुदंड गई थी, जहां से रात करीब 2 बजे पैदल घर लौट रही थी। उसी समय रास्ते में अभिषेक खांडे उर्फ बड़कू (24) और विक्की कुर्रे उर्फ बईगा (20) अंधेरे में छिपकर बैठे थे।

इस दौरान युवकों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरदस्ती पकड़ लिया और खंडहरनुमा जर्जर मकान में ले गए, जहां दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया। युवकों ने उसका वीडियो भी बनाया और बोला कि तुम चुप रहना, इस घटना के बारे में किसी को मत बताना। अगर शिकायत करेगी तो हम तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे।

इस घटना के बाद डरी-सहमी युवती किसी तरह अपने घर पहुंची। फिर परिजनों को आपबीती बताई। फिर शनिवार को शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची।। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

इस वारदात के बाद दोनों आरोपी घर से फरार हो गए थे। वहीं, पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। रविवार को खबर मिली कि दोनों आरोपी सकरी क्षेत्र के भरनी के पास हैं। खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी की, तब दोनों युवक धान मंडी के पीछे झाड़ियों के बीच बने झोपड़ी में छिपे मिले। दोनों आरोपी दूसरे राज्य भागने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...