निगम कराएगा तालाब की सफाई: चार दशक पुराने पानी को खाली कर भरा जाएगा नया पानी, लोगों को मिलेगी राहत

रिसाली। समस्याओं का जायजा लेने नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन बुधवार को गांधी चैक वार्ड 2 पहुंचे। उन्होंने विशेष गैंग लगाकर लगातार 4 दिनों तक नाला सफाई करने निर्देश दिए। दरअसल बारिश के दिनों में यहां का नजारा टापू के सामान होता है।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कहा बस्ती नीचे बसा हुआ है। नाला में बारिश का पानी पूर्ण रूप से निकल जाए यह संभव नहीं, लेकिन अगर कच्ची नाली के माध्यम से पानी नाला तक पहुंच जाए तो नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने नाला की सफाई विशेष गैंग लगाकर आज से सफाई करने निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि रूआबांधा उत्तर के गांधी चैक के निकट बारिश का पानी भर जाता है। लगभग 50 घरों में पानी प्रवेश कर जाता हैं तेज बारिश होने पर लगभग 200 लोगों को रतजगा करना पड़ता है। आयुक्त ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष स्थिति निर्मित न हो इसलिए तत्काल सफाई कार्य शुरू करने निर्देश दिए है।

खुद निकलवाया मलबा
माॅर्निंग विजिट के दौरान वार्ड 2 की नाली बजबजाती दिखी। इस पर आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को मौके पर बुलवाया और अपनी उपस्थिति में नाली से मलबा निकलवाया उन्होंने सफाई कर्मचारियों को नियमित नाली सफाई करने निर्देश दिए है।

रूआबांधा तालाब का गंदा पानी निकालने लगाया पंप
रूआबांधा बस्ती के लिए एक मात्र निस्तारी तालाब को सहेजने कवायद शुरू कर दी गई है। लगभग 4 दशक से भरे पानी को खाली किया जा रहा है, ताकि बारिश में तालाब भरा जा सके तालाब का पानी उपयोग के लायक नहीं है। पानी से दुर्गन्ध उठने लगा है। आयुक्त ने कहा कि पानी भरने तालाब किनारे लगे बोर को भी शुरू किया जाएगा। पानी के बदलने से लोगों को गंदा पानी से मुक्ति मिलेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की वोटर्स से किया...

नगर निगम द्वारा घर-घर और दुकानों में मतदाताओं को बांटे विनती-गेलोली पाम्पलेट दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग में...

7 तारीख को वोट देने के बाद दुकानों में...

भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित करने भिलाई निगम की पहल पर शहर भर के कई व्यापारियों ने शानदार फैसला लिया है।...

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

ट्रेंडिंग