कल दुर्ग में इस्पात राज्यमंत्री: भाजपा की सभा में दुर्ग संभाग के सभी जिलों से पहुंचेंगे लोग…तैयारी के लिए भाजपा नेताओं ने किया मंथन

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश अनुसार सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम की श्रृंखला में दुर्ग में संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 13 जून सोमवार को होने जा रहा है जिसमें केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने दौरे को लेकर पुष्टि की है।
सम्मेलन में भाजपा संगठन दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव बेमेतरा, बालोद, कवर्धा जिले के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवित होने वाले लाभार्थी भी सम्मिलित होंगे।

उक्त संभाग स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा हेतु प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी किरण देव, संभागीय सम्मेलन प्रभारी श्रीमती उषा टावरी और जिला प्रभारी पुरन्दर मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने जिले के प्रमुख नेताओं के साथ विचार विमर्श किया।

संभाग प्रभारी किरण देव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर पार्टी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित करके वृहद स्तर पर सम्मेलनों और कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला बनाई है। इसी कड़ी में दुर्ग में संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, प्रत्येक जिले में केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास राष्ट्रीय नेतृत्व ने सुनिश्चित किया है, इसी कड़ी में केंद्र सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि के रुप में संभागीय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

नेताओं ने आपसी विचार विमर्श के बाद दुर्ग के गंज मंडी प्रांगण में उक्त संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन तय किया।

इस बैठक भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र साहू, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर लाल ताम्रकार, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, डॉ दयाराम साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, लाभचंद बाफना, सांवलाराम डाहरे, पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, संतोष सोनी, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, जितेन्द्र साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, के.एस. चौहान, राजा महोबिया, नितेश साहू, अनुसूचित जाति अध्यक्ष संतोष कोसरे, कांतिलाल बोथरा, चैनसुख भट्टड़, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू उपस्थित थे

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग