छत्तीसगढ़ के BJP सह प्रभारी पर जानलेवा हमला: कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे मंत्री… हिंसक भीड़ ने घेर कर किया हमला… गाड़ी कर दी चकनाचूर, बाल-बाल बचे मंत्री

पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री व छ्त्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन (Nitin Nabin) पर रांची में जानलेवा हमला हुआ है। इस घटना में मंत्री बाल-बाल बच गए। झारखंड की राजधानी रांची में उपद्रवियों और उन्मादी भीड़ (Violence in Ranchi) ने उनके गाड़ी को घेर कर हमला कर दिया, जिसमे वे किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे। हालांकि उनकी गाड़ी इस हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं, बिहार बीजेपी (BJP) ने इस घटना की निंदा करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हमला उस वक्त हुआ, जब नितिन नवीन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी मेन रोड पर हिसंक भीड़ ने उनपर हमला बोल दिया।

ये हमला रांची के महावीर मदिर के पास हुआ। मंत्री की गाड़ी को स्काट कर रही पुलिस की वैन भी हमलावरों से घिरे मंत्री को छोड़कर आगे निकल गयी। भीड़ ने भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन की गाड़ी पर हमला बोल दिया। शीशे तोड़े, पत्थर मारे और रॉड मारकर गाड़ी को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया।

हमले में किसी तरह से भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन ने गाड़ी की सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचायी। इसी बीच मंत्री के ड्राइवर ने हमलावरों के बीच से मंत्री की गाड़ी को दूसरे रास्ते से बाहर निकाला।

घटना के बाद सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा उन्हें भीड़ ने घेर ही लिया था… किसी तरह हनुमानजी ने बचाया। मंत्री के मुताबिक वो एक पारिवारिक कार्यक्रम अटेंड करने के लिए रांची आए थे। यहां के मेन रोड स्थित होटल कैपिटॉल हिल में रुके हुए थे। प्रदर्शन पूरी तरह समाप्त होने के बाद जब स्थिति सामान्य हो गई, तब मैं अपने दो पारिवारिक मित्र के साथ कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी के लिए निकला।

मुझे प्रशासन की तरफ से एक गाड़ी स्कॉट दिया गया था। निकलने के दौरान मैंने स्कॉट को बोला कि इस रास्ते में हंगामा हो रहा है। इसके अलावा किसी दूसरे रास्ते से चलते हैं, लेकिन स्कॉट ने कहा कि इधर रास्ता पूरी तरह साफ है। मामला अब शांत हो गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डॉक्टर्स ने थामा बीजेपी का दामन: प्रदेश अध्यक्ष किरण...

भिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान वो स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और 300...

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कांग्रेस पर किया...

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने गौ वंश की हत्या को लेकर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला...

दुर्ग लोकसभा चुनाव का कमान संभाला पूर्व CM बघेल...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री किसान नेता भूपेश बघेल पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संभाल लिया है उनके नेतृत्व...

विजय को विजय दिलाने मैदान में उतरे वैशाली नगर...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वैशाली नगर विधानसभा से एक लाख की लीड दिलाने के संकल्प को और...

ट्रेंडिंग