CG में बारिश की चेतावनी: दुर्ग सहित इन संभागों में बारिश का अलर्ट… अगले 24 घंटो के दौरान मौसम बदलेगा… कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

डेस्क। छत्तीसगढ़ सहित देश भर में मौसम एक बार फिर बदल रहा है। मौसम विभाग ने 26 अप्रैल तक कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटो के दौरान गरज चमक, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, में लू की स्थिति देखने को मिली। लोग भीषण गर्मी से परेशान दिखे। वहीं शानिवार को शाम के बाद आंधी तूफान से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण इलाके में नमी आने से आज बस्तर संभाग के सभी जिलों और दुर्ग संभाग के तीन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूदांबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों यानी 25 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर, बिलासपुर संभाग में असर देखने को मिलेगा। ।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। शनिवार को रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में लू जैसे हालात रहे है। शाम को मौसम बदल गया और अंधड़ चली। शनिवार को सबसे अधिकतम तापमान 43 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के 6 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है।

प्रदेश में 6 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में 43 डिग्री रहा। दुर्ग में 42.8 डिग्री, रायपुर में 42.2 डिग्री, बिलासपुर मे 42.2 डिग्री, सूरजपुर में 41.2 डिग्री और ​​बालोद में 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज बस्तर,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद और धमतरी जिले में गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ चलने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में 25 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है। बादल गरजने के साथ बिजली गिरने और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके साथ ही रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में भी एक दो जगहों पर बिजली गिरने और और बूदाबांदी की संभावना है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग